मधेपुरा/बिहार : रविवार को बिहारीगंज पुलिस द्वारा 24 अगस्त को छह लाख रुपए के लूट कांड का उद्भेदन करते हुए लूटी गई राशि में से 20 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक कट्टा, सात जिंदा कारतूस, पांच खोखा एवं चार मोबाइल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस आशय की जानकारी रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को बिहारीगंज थाना में छह लाख नौ हजार पांच सौ रुपये अपराधियों द्वारा लूटा गया था. जो पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई थी. जिसके बाद उनके निर्देश पर उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार वर्मा के नेतृत्व में बिहारीगंज थानाध्यक्ष पुअनि अरुण कुमार के द्वारा एक टीम बनाकर वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गोपनीय सूत्र के माध्यम से कांड का उद्भेदन करते हुए लूटी गई राशि में से 20 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक कट्टा, सात जिंदा कारतूस, पांच खोखा एवं चार मोबाइल के साथ उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत सोनवर्षा वार्ड नंबर एक निवासी राजकिशोर शर्मा के पुत्र रामू उर्फ रामएकबाल कुमार, ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत श्याम निवासी बिरजू ऋषिदेव के पुत्र गणेश ऋषिदेव उर्फ घताल ऋषिदेव, ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत खोखसी निवासी अनवर आलम के पुत्र राहत मियां एवं सहरसा जिले की बसनई थाना अंतर्गत बलेठा निवासी जानो प्रसाद यादव के पुत्र मिठु यादव उर्फ मिथिलेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गणेश ऋषिदेव उर्फ घताल ऋषिदेव पर ग्वालपाड़ा थाना में पूर्व से राहत मियां पर भी पूर्व से ग्वालपाड़ा थाना में दो मामला दर्ज है. प्रेस वार्ता के दौरान उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार वर्मा मौजूद थे