रक्षा बंधन पर यश कुमार की फिल्म ‘बंधन राखी के’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति : इस रक्षाबंधन दर्शको को एक बेहतरीन भोजपुरी फ़िल्म देखने को मिलने वाली है। भाई बहन और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाने वाली भोजपुरी फ़िल्म बंधन राखी के 22 अगस्‍त 2021 को प्रदर्शित होने वाली है। भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में यूनिक अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेता यश कुमार स्टारर फ़िल्म ‘बंधन राखी के’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा पर संध्‍या 7 बजे से होगा। इस फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा हैं। आदि शक्ति इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘बंधन राखी का’ बेहद सामाजिक और पारिवारिक है, जिसे पूरे परिवार के साथ भोजपुरी के दर्शक अब अपने घरों में भोजपुरी सिनेमा पर देख सकेंगे।

advertisement    

फिल्म को लेकर यश कुमार ने अपने दर्शकों से ख़ास अपील की है और कहा है कि वे इस फिल्म को अपने घरों में पुरे परिवार के साथ जरुर देखें। यश कुमार ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म जिस पर भोजपुरी समाज को गर्व होगा। फिल्‍म की कहानी बहन के प्रति एक भाई की जिम्‍मेवारी की संवेदनशीलता पर आधारित है। जिसमें भाई –  बहनों के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा देता है, मगर उसे बदले में मिलता है तृस्‍कार। 

Sark International School

निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार के अनुसार हमने एक बेहतरीन फ़िल्म बनाई है। भोजपुरी सिने उद्योग पर अक्सर अश्लीलता का आरोप लगते आ रहा है ये फ़िल्म उन आरोपो को खारिज करती है। अब दर्शको का भी थोड़ा दायित्व बनता है कि हम अच्छे सिनेमा को देखे और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करें। हमे उम्मीद है ये फ़िल्म उन तमाम दर्शको के उम्मीद पर खरा उतरेगी जो एक संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म चाहते हैं।

बताते दें कि आदि शक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फ़िल्म ‘बंधन राखी का’ के निर्देशक अजय कुमार झा हैं। फिल्म के निर्माता और कहानीकार दुर्गा प्रसाद हैं। लिरिक्स अशोक कुमार, अरबिंद तिवारी और सत्य शंकर का है, जबकि म्यूजिक दुर्गा नटराज – मधुकर आनंद का है। पीआरओ रंजन – सर्वेश हैं। डीओपी समीर जहाँगीर और कोरियोग्राफर प्रवीन शेलार हैं। फिल्म में यश कुमार के साथ ऋचा दीक्षित, पूनम दुबे, मोहन सिंह, प्रिया झा, सान्या सिंह, राधे मिश्रा,राव रणविजय,भानु पांडेय,जे नीलम और मेहमान भूमिका में खुद दुर्गा प्रसाद मजूमदार नजर आएंगे।


Spread the news
Sark International School