मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 14 में शुक्रवार की रात रेलवे पटरी पर एक युवक पूरी तरह घायल स्थिति में मिला। जानकारी मिलते ही परिजन व स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सीएचसी पहुँचाया लेकिन युवक की गंभीर हालत को देख डाॅक्टर ने उसे मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गई ।
मृतक मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 14 निवासी श्यामदेव पासवान का 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र पासवान था। मृतक युवक की मां उषा देवी ने बताया कि उन्हें तीन बजे रात में मालूम हुआ कि उनके पुत्र जितेंद्र को किसी ने मारकर रेलवे पटरी पर रख दिया है। जानकारी होते ही परिवार के लोग रेलवे पटरी पहुंच कर गंभीर रूप से घायल अवस्था में जितेंद्र को सीएचसी पहुंचाया। गंभीर हालत को देख डाॅक्टर ने मधेपुरा रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की मां का आरोप है कि उनके पत्र को किसी ने मारकर रेलवे पटरी पर फेंक दिया।
इधर युवक का शव घर पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आस पास के लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चा हो रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद की है। प्रथमदृष्टिया ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होने की बात प्रतित होता है। लेकिन परिजन हत्या कर रेलवे पटरी पर फेकने का आरोप लगा रहे हैं।
इस बाबत मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि यह रेलवे का मामला है। वैसे पदाधिकारी को जांच करने भेजा गया है।