कटिहार/बिहार : सोनैली में सुनील बुबना के उपर गोली कांड के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है्ं। इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हालांकि इस सिलसिले में बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ छापामारी कर रही है। जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे I
मालूम हो कि गल्ला व्यवसायी सुनील बूबना से पिछले 16 जुलाई 2021 को बदमाशों ने उनसे मोबाइल के माध्यम से रंगदारी की मांग की थी। जिसकी सूचना उन्होंने कदवा थाना को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। घटना सोमवार सवा सात बजे के आसपास की बतायी गयी है। कदवा थाना क्षेत्र के सोनैली बाजार मेंं प्रमुख व्यवसायी सुनील बूबना के कार्यालय पर हुई फायरिंग से लोग दहशत में है। कार्यालय में लगे शीशे को चकनाचूर कर दिया। शीशे के कण से सुनील बूबना को हाथ और पांव में हल्की चोटे आयी।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश एक बाइक पर सवार होकर स्टेशन की ओर फरार हो गये। घटना की सूचना आनन फानन में कदवा पुलिस व पुलिस अधीक्षक को दी गयी। सूचना पर एसपी विकास कुमार, डीएसपी प्रेमनाथ राम, सालमारी ओपी प्रभारी, बलिया बेलौन थानाध्यक्ष, प्राणपुर पुलिस समेत कुल चार थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहंुचकर मामले की जानकारी ली। घटना से पूरे सोनैली बाजार में दहशत का माहौल व्याप्त है। सोनैली बाजार प्रखंड के व्यवसायियों का प्रमुख स्थल है। हालांकि घटना में सुनील बूबना बाल बाल बच गये हैं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।
कटिहार से मोहम्मद मुर्शीद आलम की रिपोर्ट