मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे दुकान पर बैठे गल्ला व्यवसायी को दिन-दहाड़े अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने की घटना से आस-पास के क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। घटना के बाद व्यवसायी और आमलोग तरह-तरह की चर्चा करते नजर आए। लोग गल्ला व्यवसायी बेद्यनाथ झांवर के बारे में बता रहे थे कि वे सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका किसी से कोई आपसी रंजिश नहीं थी। लेकिन फिर भी अगर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है तो कहीं न कहीं व्यवसायी से लूट के मकसद से आए बदमाशो ने उन्हें अपना निशाना बनाया है।
बताया गया कि नगर पंचायत के वार्ड 14 पंचगछिया नहर के पास लगभग सात साल से बेद्यनाथ झांवर अनाज खरीद बिक्री का काम करते थे। घटना के वक्त अगल-बगल में खेल रहे कुछ बच्चों ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए थे। रोड पर हीं बाइक लगाकर दुकानदार के पास गए और गाली देते हुए रूपया निकालने की बात कही। विरोध करने पर दुकानदार का गला पकड़कर छाती में गोली मार दिया। इतना ही नहीं व्यवसायी से लूट करते हुए गोली मारकर भागने के दौरान भी आकाशवाणी फायरिंग करते निकलने की बात कही गई। अपराधियों का तांडव देख प्रत्यक्षदर्शियो भी थर्रा गए। आस-पास के लोग काफी डर गए थे। आस पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक अपरधी घटना को अंजाम देकर निकल गए थे। लोगों ने कहा कि घटना के वक्त व्यवसायी बेद्यनाथ झांवर दुकान पर अकेले बैठे थे।
बहरहाल घटना को लेकर शहर के व्यवसायियों में पुनः एक बार दहशत का माहौल कायम हो गया है। अपराधिक घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय नारायण यादव मुरलीगंज पहुंचे। उन्होंने व्यवसायी के घर और घटना स्थल का जायजा लिया एवं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को दिशा-निर्देश दिये। इधर दिन-दहाड़े हुई अपराधिक घटना को लेकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने कहा कि प्रशासन द्वारा 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेन और हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं की गई तो चेम्बर व्यवसायियों के साथ मिलकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी।