शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत शिक्षक नियोजन की हुई काउंसिलिंग

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 के तहत सोमवार को मुरलीगंज प्रखण्ड के काशीपुर स्थित सोनी मध्य विद्यालय में विभागीय आदेश के आलोक शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग की प्रक्रिया संपन्न हुई । प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में सामान्य वर्ग के 90 उर्दू से 33 रीक्तियां पर काउंसिलिंग होना था। लेकिन रजनी, सिंगयान, पोखराम, नाढी और जीतापुर पंचायत का जिला से अनुमोदन नहीं होने के कारण काउंसिलिंग की प्रक्रिया नहीं हो पाया है। लेकिन छूटे हुए पंचायतों की काउंसिलिंग अगले माह में होने की बात कही गई है।

advertisement

सोमवार को 12 पंचायतों में सामान्य वर्ग में कुल 47 में से 37 और उर्दू 23 में से 7 रिक्तियो पर काउंसिलिंग हुआ है। जिसमें गंगापुर 6 में 4, जोरगामा-2 में 3, तमौट परसा-3 में 2, हरिपुर कला पंचायत 2 में 2,  दिग्घी 2 में 2, कोल्हायपट्टी 2 में 2, रघुनाथपुर 9 में 5, दिनापट्टी सखुआ 1 में 1, भतखोड़ा 5 में 3, रामपुर 3 में 3, बेलो 4 में 3 और पड़वा नवटोल 8 में 8 की नियोजन किया गया है।

Sark International School

काउंसिलिंग को लेकर सेन्टर पर नौ बजे से हीं अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। 12 पंचायतों के लिए  काउंसिलिंग को लेकर 12 काउंटर बनाए गए थे। सभी काऊंटरो पर पंचायत नियोजन इकाई के सदस्य मौजूद थे। शांति व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार दल बल के साथ मौजूद रहे। इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी अजीत कुमार, नाॅडल पदाधिकारी सह बीडीओ अनिल कुमार, मजिस्ट्रेट में सीओ मुकेश कुमार सिंह, विभागीय पदाधिकारी बीइओ सुर्यप्रसाद यादव मौजूद रहे । वहीं काउंसिलिंग की वस्तु स्थिति का निरीक्षण करने डीडीसी विनोद प्रसाद सिंह, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव पहुंचे थे।

वरीय प्रभारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि पंचायत शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया है।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School