मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के झील चौक समीप शनिवार की संध्या करीब साढ़े चार बजे नदी में डूबने से एक किशोर की मत्यु हो गयी। बताया गया कि शनिवार संध्या करीब साढ़े चार बजे नगर पंचायत वार्ड 13 निवासी मो. अख्तर हुसैन का 11 वर्षीय पुत्र मो. अकबर उर्फ आर्यन अपने साथियों के साथ बेंगा पुल से करीब 500 मीटर उत्तर नदी किनारे स्थित खाली पड़े मैदान पर खेल रहा था, गेंद पकड़ने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। नदी मे डूबने के बाद साथियों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया, शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग वहां पहुंकर उसे पानी से बाहर निकालकर, आनन फानन में मुरलीगंज सीएचसी लाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक राजेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तत्काल ही इसकी सूचना मुरलीगंज थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही जदयू नेता आलम उर्फ फकरे आलम ने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी गई है।
मामले में सीओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजन को सरकारी सहायता की राशि का चेक दिया जाएगा।