टिप्‍स के साथ पवन सिंह ने किया बड़ा कांट्रेक्‍ट साइन, मीत ब्रदर्श के साथ भी करेंगे काम

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

(प्रेस विज्ञप्ति) : भोजपुरी सिनेमा के बेताज बादशाह पावर स्टार पवन सिंह की धूम इन दिनों भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक है। तभी उनके गाने 10 – 20 नहीं 100 मिलियन व्‍यूज वाले क्‍लब में शामिल हो रहे हैं। यही नहीं बीच – बीच में वे हिंदी गाने गाकर भी सभी को चौका भी देते हैं। इससे भोजपुरी के सभी गायक पस्‍त हैं। जहां एक ओर इस महीने पवन सिंह के 3 – 3 बॉलीवुड गाने रिकॉर्ड होने वाले हैं, वहीं पवन सिंह के फैंस को सावन स्‍पेशल बोल बम गाने का भी इंतजार है। तो उनका गाना पुदीना ए हसीना 100 मिलियन क्‍लब से कुछ कदम ही दूर है। सिर्फ इस गाने पर अब तक साढ़े 3 लाख से ज्‍यादा रील बन चुके हैं। पवन के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि अब भोजपुरी के बड़े – बड़े गायक व म्‍यूजिक कंपनी इस थीम पर गाना बनाने लगी है।   

वहीं, बात कर बॉलीवुड की करें तो पवन सिंह एक बार फिर से बारिश फेम वायरल सिंगर पायल देव के साथ अपने गाने की शूटिंग में मस्‍त हो गए हैं। यही नहीं, वे पायल देव के अलावा भी दो और गाने की शूटिंग इस महीने में करेंगे। पवन सिंह इससे पहले भी सुलीम सुलेमान के होली स्‍पेशल सौंग बबुनी तेरे रंग में पायल देव के साथ काम कर चुके हैं और अब वे फिर से पायल देव के साथ एक नये गाने में की शूटिंग में लगे हैं। पायल देव इन दिनों बॉलीवुड की सबसे अधिक सुनी जाने वाली सिंगर में से हैं, जिनके साथ पवन सिंह के प्रोजेक्‍ट पर सबों की नजर है। इसके अलावा पवन सिंह मीत ब्रदर्श के साथ भी गाना गायेंगे और उन्‍होंने टिप्‍स के साथ भी बड़ा कांट्रेक्‍ट साइन किया है।

Sark International School

आपको बता दें कि  पवन आज इंडस्ट्री के ऐसे स्टार हैं, जिनके सामने कोई भी नहीं टिकता। पवन के नाम भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी और महंगी फ़िल्म भी है, तो मिलियन क्लब में शामिल कई गाने भी हैं। अभी हाल की बात करें तो गाना पुदीना ए हसीना के साथ नजरिया न लागे, मजनुआ पीटाता, कुंवार वाला डीपी, ओढ़नी के कोर भींजल बा जैसे गाने खूब वायरल हो रहे हैं। पवन सिंह पिछले डेढ़ दशकों से भोजपुरी लोक गायकी के सिरमौर्य बने हुए है। साथ ही जब ही इनकी फिल्में आती है बॉक्स आफिस पर तहलका मचा देती है। यही बजह है कि इनको आज तक कोई भी सिंगर इनकी बराबरी नही कर पाया। तभी तो लोग कहते है कि पवन के गायकी के सामने सभी गायक पस्त हो जाते है और हमेशा कुछ नए करने में पवन मस्त रहते है।


Spread the news