चौसा/मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को जिला के चौसा थाना क्षेत्र के घोषई पंचायत में एक 18 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि घोषई पंचायत के वार्ड आठ निवासी सऊदी यादव का 18 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार जानवर को चराने गॉव के बहियार में गया था, उसी दौरान पास में ईंट भट्ठा के पास एक गड्ढे में उसका जानवर चला गया, जिसे बाहर निकाने की कोशिश के दौरान अनीश का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे चला गया और दम घूँटने से उसकी मौत हो गयी।
इधर घटना की जानकरी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया।
घटना के बाद मृतक की माँ मनोहरा देवी, पिता सऊदी यादव सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटे था। घोषई पंचायत के मुखिया सुनील यादव, समाज सेवी पप्पू शर्मा आदि ने मृतक के घर पहुँच कर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजन को आपदा विभाग से मुआवजा देने की मांग की है।