विदेशी शराब की तस्करी करते सरपंच पुत्र समेत दो गिरफ्तार, दो मौके से फरार  

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत कृषि फॉर्म के पास एक मवेशी के चारा घर (भूसखार) से चौसा पुलिस ने बीते बुधवार की रात छापेमारी कर 375 एम एल 17 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया।

गुरुवार को चौसा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान थाना अध्यक्ष रविश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कृषि फॉर्म चौसा परिसर के पास मवेशी के चारा घर (भुसखर) से कुछ लोगों द्वारा शराब की तस्करी की जाती है, सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक अभय कुमार यादव व सहायक अवर निरीक्षक जय कृष्ण यादव द्वारा दल बल के साथ छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान 375 एमएल की 17 बोतल इम्पीरियल ब्लू झारखण्ड निर्मित शराब के साथ दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो व्यक्ति भागने मे सफल रहा।

Sark International School

गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ मे पता चला कि चौसा पश्चिमी पंचायत के सरपंच रीता देवी के पुत्र मुकेश कुमार एवं देवर प्रमोद यादव का पुत्र गौरव कुमार के रूप मे पहचान किया गया, जबकि दो अन्य दो व्यक्ति मौके से भागने मे सफल रहा, जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही।  उन्होंने बताया कि मामले को चौसा थाना कांड संख्या 61 दिनांक 7 जुलाई 21 को दर्ज कर भादवि की धारा 30 a औऱ बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।

मौके पर सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार धर्मेंद्र कुमार, बेन्गो पासवान आदि मौजूद थे।

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School