भूमि पूजन कर किया ध्वज स्थापित

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को प्रकांड पंडित के द्वारा विधि पूर्वक वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन व ध्वज स्थापित कराया गया है। हरेश्वरपुर दिग्घी पंचायत के बाबा मुरबल नाथ मंदिर प्रांगण में भागवत कथा हेतु भूमि पूजन व ध्वज स्थापना कार्य संपन्न हुआ है।

आचार्य नीरज झा और सुमित पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि पूर्वक भूमि पूजन व ध्वज स्थापित कराया गया। ग्रामीणों के द्वारा यज्ञ को सफल बनाने की तैयारी जोरो पर है। अभी से भक्तिमय माहौल बनने लगा है। श्री श्री 108 बाबा मुरबलनाथ भागवत कथा दिग्घी कमिटी के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह ने बताया गया कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से 21 से 30 अक्टूबर तक श्रीमद भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर रविवार को भूमि पूजन व ध्वज स्थापित किया गया है। इस दौरान कथावाचक स्वामी शिवानंद जी महाराज ने कहा कि मन की शांति के लिए समाज में धार्मिक आयोजन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा हमें जीवन जीने की राह दिखाती है। शिवानंद जी महाराज ने कहा कि अक्टूबर माह के 21 से 30 अक्टूबर तक भव्य आयोजन हे ग्रामीणों के द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।

Sark International School

मौके पर सरपंच विवेकानंद सिंह, अशोक सिंह, नाथो प्रसाद सिंह, कृष्णदेव सिंह, चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह, कमलेश पासवान, सुधीर सिंह, भजनान्द सिंह, संजय  सिंह, सुनिल सिंह, शंभू सिंह, नवीन सिंह, चंद्रदीप सिंह, चक्ररवर्ती सिंह, मनोहर सिंह सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School