पैना में शौच करने गए युवक की पानी मे डूबने से मौत

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड क्षेत्र के पैना पंचायत में पैना से चंदा जाने वाली मुख्य सड़क किनारे पानी भरे गड्डे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान पैना पंचायत के ही पैना गोठ बस्ती निवासी के रूप में की गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है।

 बताया जाता है कि पैना पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी मोहम्मद सबूल आलम का 19 वर्षीय पुत्र सोनू आलम बीते बुधवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे गांव के कुछ युवकों के साथ शौच करने बहियार गया था। इसी दौरान पैना गोठ बस्ती से चंदा जाने वाली सड़क किनारे गड्डे में पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में डूब गया वहीं साथ गए युवकों का अपने-अपने घर लौटने पर परिजनों को लगा कि सोनू कहीं गया होगा। लेकिन काफी समय बीत जाने के जब सोनू अपने घर वापस नही आया तो  परिजनों को चिंता सताने लगी, जिसके बाद परिजनों ने सोनू के साथ गए युवकों से पूछ ताछ की तो युवकों ने बताया कि सोनू हम लोगों को छोड़ कर चन्दा की तरफ चल गया। युवकों से पूछताछ के बाद परिजनों ने सोनू को चंदा, फुलौत आदि गांवों मैं खोजबीन किया, लेकिन सोनू का कुछ भी पता नहीं चल सका ।

Sark International School

गुरुवार की सुबह जब गांव के लोग सड़क से गुजर रहे थे, तभी गड्ढे में एक युवक का शव पानी में तैरता देखा जिसके बाद यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई, परिजनों को पानी में डूबने की जानकारी मिलते ही, परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और जब युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

बहरहाल इस घटना से मृतक की मां सजरून खातुन सहित परिजनों की रोने की चित्कार से माहौल गनमीन हो गया है। उधर प्रभारी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है।

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School