कहर बनकर गिरी आसमानी बिजली, 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत  

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

चौसा/मधेपुरा/बिहार : आज सुबह करीब 8 बजे चौसा प्रखंड के अरजपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत दह लग्गा बहियार में भैंस चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मौत की ख़बर सुनते ही मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया।

बताया जाता है कि चौसा प्रखंड अंतर्गत अरजपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 12 भटगामा निवासी 55 वर्षीय दिलीप यादव अपने आधे दर्जन भैंस को लेकर दह लग्गा बहियार में चारा खिला रहे थे। इसी दौरान बारिश के बीच हुए वज्रपात की चपेट में दिलीप यादव आए गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि उनके सभी पशु सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Sark International School

 सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक दिलीप यादव के शव को ग्रमीणों की मदद से भटगामा लाया गया। इस घटना के बाद मृतक के घर-परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। चौसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है।

अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये का मुआवजा राशि दिया जाएगा।

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

Spread the news