मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय पर पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराए जाने व पत्रकारों को रुकने की व्यवस्था को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, मधेपुरा जिला इकाई के जिलाध्यक्ष कौनैन बशीर ने स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री के नाम आवेदन प्रेषित करते हुए अपील किया है कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में तत्काल पत्रकारों को ठहरने व रुकने के लिए कार्यालय की व्यवस्था की जाए।
बताया जाता है कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित पत्रकारों को रुकने और प्रेस वार्ता के लिए कोई भी स्थायी भवन नहीं है। जिसके चलते आए दिन पत्रकारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों की समस्या को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मधेपुरा इकाई द्वारा दर्जनों पत्रकारों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र विधायक और मुख्यमंत्री के नाम “आवेदन-पत्र” प्रेषित करते हुए मांग किया कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय पर पत्रकारों को बैठने हेतु एक स्थायी भवन की तत्काल व्यवस्था की जाए, साथ ही अनुमंडल मुख्यालय में प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया जाए। जिससे पत्रकारों को हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।
वहीं विधायक निरंजन कुमार मेहता ने दूरभाष पर मीडिया कर्मियों को आश्वासन दिया कि इसके लिए जल्द ही पहल किया जाएगा, ताकि पत्रकारों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कौनैन बशीर ने कहा कि जिला मुख्यालय में प्रेस क्लब भवन होने से स्थानीय पत्रकारों को बहुत ही सहूलियत है। वही उदाकिशुनगंज अनुमंडल में भी पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है। क्योंकि पत्रकारों को अनुमंडल मुख्यालय पर आने के बाद इधर उधर भटकना पड़ता है जिससे पत्रकारों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसके लिए प्रशासन को तत्काल पहल करनी चाहिए।
जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार अंशु, अमन कुमार, सुमन कुमार सिंह, मंजर आलम, मिथलेश कुमार, विनोद आजाद, प्रेम भूषण सिंह, बिनीत कुमार बबलू , रूपेश कुमार, विजय कुमार, आरिफ आलम, अशोक कुमार, गुलजार आलम, संजय कुमार, नसीम आलम, कुंदन कुमार, नौशाद आलम, राजकुमार, वसीम अख्तर सहित अन्य पत्रकारों ने भी मांग का समर्थन किया है ।