पप्‍पू यादव पर की गई एफआइआर के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

Photo : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : पप्‍पू यादव पर की गई एफआइआर के विरोध में आज जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर मधेपुरा में भी धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया।

गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव ने कहा कि विगत दिनों सारण के भाजपा संसद राजीव प्रताप रूडी के निजी आवास पर साठ से अधिक एम्बुलेंस रखने की बात को सामने लाने के बाद हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गरीबों के मसीहा राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के ऊपर झूठा मुकदमा किया गया, जिसके विरोध में आज हमलोग धरना दे रहे हैं अगर आगे चलकर झूठा मुकदमा वापस नही लिया जाता है तो हमलोग कोरोना गाइड लाइन में रहते हुए और भी आंदोलन करेंगे और इस निक्कमी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

Sark International School

युवा परिषद नगर अध्यक्ष युवा रंजन व नगर प्रधान महासचिव दीपक यादव ने कहा कि आज जब इस महामारी में लोग एम्बुलेंस के बिना रोज हजारों लोग मर रहे हैं ऐसे समय में भाजपा नेता अपने निजी स्वार्थ के लिए एम्बुलेंस को घर में रखे हुए हैं और जहाँ एम्बुलेंस मरीज ढोने का काम करना चाहिए वहाँ भाजपा संसद अपना निजी काम के लिए लिए उसी सरकारी एम्बुलेंस से बालू धो रहे हैं जो काफी दुखद है, अगर इस तरह से चलता रहेगा तो इस विकट हालात में भाजपा वाले बिहार को शमशान घाट बना देंगे और बना दिये भी हैं।

शैलेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा के सांसद के द्वारा बार-बार हमारे नेता को धमकी दिलाया जा रहा है और उनका निजी सचिव भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं वो पप्पू यादव को गाली नही दे रहे हैं बल्कि मधेपुरा समेत पूरे बिहार की जनता को गाली दे रहे हैं और बिहार की जनता का अपमान कर रहे है जिसे बिहार की जनता देख रही है और समय आने पर उचित जबाब भी देगी।

वहीं दूसरी तरफ एम्बुलेंस की कालाबाजारी करने के आरोपी छपरा सांसद राज़ीव प्रताप रूड़ी की अभिलंब गिरफ़्तारी और जाप सुप्रीमो सह मधेपुरा के पूर्व संसद पप्पू यादव पर किए गए फ़र्ज़ी मुक़दमे वापस लेने कि मांग क़ो लेकर आज द्वारा अपने निजी आवास पर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया।

जन-अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू एवं विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि  कोरोना काल मे जितनी भी मृत्य हुई है छपरा सारण में उसकी पूरी जिमेदारी भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी की है, आज जहां विहारवासी अपने परिजनों को बेबसी में अस्पताल ले जाने के लिए साइकल, रिक्शा, टमटम का इस्तमाल कर रहें है, वही भाजपा सांसद एम्बुलेंस से बालू ढोने का काम कर रहा है,  और जब इसका पर्दाफाश जन आधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पु यादव  के द्वारा किया जाता है तब उनकी आवाज को दबाने के लिए उनपर फर्जी मुकदमे करवाए जाते है अगर जल्द से जल्द राजीव प्रताप रूढी पर 302 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर उन्हे जेल नही भेजा जाता हैं और पप्पू यादव पर से बिहार सरकार ये फ़र्ज़ी मुक़दमे वापस नही लेती है तो हम आगे और बड़ा आंदोलन पर बाध्य होंगें।

मौके पर कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान ,प्रवीण कुमार, अमोद कुमार, पिंटू कुमार, संदीप कुमार, राजीव कुमार, ओंकारनाथ श्रीवास्तव आदि दर्जनों युवा नेता मौजूद थे।

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School