मधेपुरा/बिहार : कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के आदेश को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन पूरी तरह साफ दिखाई दी. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा था. दुकानों के बंद होने के समय से पूर्व ही शहर में घूम-घूम कर प्रशासन के द्वारा समय पर दुकान बंद करने का निर्देश दिया जा रहा था. शहर के तमाम दुकानें बंद रही. सड़कों पर परिचालन भी कम दिखाई दे रही थी. वहीं मेडिकल स्टोर पर कुछ लोगों को देखा गया. बाजार बंद को लेकर खाद्य सामग्री के लिए सुबह सात बजे से 11 बजे तक लोग किराना दुकान पर खडे नजर आये. सड़क पर आवागमन काफी कम दिख रहा था. कुछ जगहों लोग नजर आ रहे थे. शहर के मुख्य मार्ग से लेकर कर्पूरी चौक, स्टेशन रोड, बस स्टैंड, कॉलेज चौक समेत गली मोहल्ले में भी लोगों की चहल-पहल कम दिखाई दे रही थी. प्राइवेट वाहन एवं मोटरसाइकिल भी रोड पर कम नजर आ रहे थे.
खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
अधिकारी कर रहें है मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील : कोरोना को लेकर अधिकारी सड़को पर घुम कर लोगों को जागरूक करते नजर आये. जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह समेत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी लोगों को कोरोना को लेकर माइक के माध्यम से जागरूक करते नजर आये. अधिकारी लोगों से बेवजह घर से ना निकलनें की हिदायत दे रहे थे. साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर जारी निर्देश को पालन, घरों में साफ सफाई रखने व सोशल डिस्टेंसिंग रखने की भी अपील लगातार कर रहे थे.
टांगे गए बैनर, लोगों को किया जा रहा है जागरूक : कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. इसके तहत शहर के सड़क किनारे एवं प्रमुख स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर भी टांगे गए हैं. जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण एवं उससे बचने के उपाय का जिक्र किया गया है. साथ ही अंकित लक्षणों में कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में से संपर्क करने की बात भी कही गई है. लगाए गए बैनर के माध्यम से लोगों को मास्क का उपयोग करने पर ज्यादा बल दिया जा रहा है. बैनर पर स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के निदान के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.