नालंदा : होली और शब-ए-बारात को लेकर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय के सदर अनुमंडल कार्यालय पर होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति की बैठक बिहार शरीफ अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस बैठक में शांति समिति के सदस्यों व समाजिक और राजनीतिक व्यक्तियों ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल अधिकारी ने कहा कि सभी पर्व खुशी मनाने के लिए ही आता है पर्व के मतलब ही होता है हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे के साथ मिलजुल कर खुशी मनाएं और खुशियां बांटे। उन्होंने कहा कि इस बार दो पर्व होली और शब-ए-बारात एक ही दिन हो रहा इसलिए हम सभी लोगों को आपसी भाईचारे, सौहार्द और शांति के साथ मनाने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि विगत दिनों जिले के गुजरे हुए तमाम पर्व को हर्षोल्लास और खुशी के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया है इसलिए मैं जनता से यह आशा करते हैं यह दोनों पर्व  भी हर्षोल्लास और शांति मय  माहौल में संपन्न होगा।

Sark International School

इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि होली और शब-ए-बारात  त्यौहार को हम लोग आपसी भाईचारे, इत्तेहाद ए मिल्लत और शांति माहौल में मनाने की अपील करते हैं। एडिशनल एसडीओ पंकज मुकुल मनी ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी लोगों से कहा कि आप लोग पूर्व में त्योहारों में भी जिला प्रशासन को पूरी तरह सहयोग किया है इसलिए मैं होली और शब-ए-बारात पर्व के अवसर पर भी जिला प्रशासन आप से सहयोग की उम्मीद रखती है। इस पर शांती समिति की बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में प्रशासन को भरपूर सहयोग करने की बात कही।

विज्ञापन

बैठक में सोह सराय,लहरी और दीपनगर थाना इंस्पेक्टर सहित वार्ड पार्षद, अंजुमन मोफिजूल इस्लाम, सियासी और सामाजिक सभी लोग उपस्थित थे।

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

Spread the news