मधेपुरा : पुलिस सप्ताह के समापन दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Photo : www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन करते अतिथिगण
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : पुलिस सप्ताह के समापन दिवस के मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला इकाई के सहयोग से पुलिस लाइन सिंहेश्वर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी कि चेयरमैन डा शांति यादव तथा सचिव रमेंद्र कुमार रमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

Photo : www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : रक्तदान करती पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार

पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की गरिमा, विश्वसनीयता एवं प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस सेवा के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के दो क्लाउज बहुत ही प्रेरक एवं आत्मसात करने लायक हैं. जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र एवं देश के आधार पर कोई भेदभाव किसी व्यक्ति की सहायता करते हुए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी नहीं रखता है. उसी प्रकार पुलिस सेवा में भी पदाधिकारी एवं कर्मी के लिए ऐसा कोई भेदभाव का कोई स्थान नहीं है. अपना थाना क्षेत्र हमें बाद में देखना है, पहले घायल या जरूरतमंदों की सहायता एवं हिफाजत करना है. महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. समाज की शांति भंग ना हो हमारा यह दायित्व है. पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं रक्तदान शिविर महत्वपूर्ण है और हमने समाज के समक्ष अपनी विभाग का अलग-अलग आयाम रखा है.

Sark International School

 इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की चेयरमैन डा शांति यादव ने कहा कि पुलिस एवं पब्लिक एक दूसरे के पूरक हैं. दोनों के बीच मैत्री भाव होना आवश्यक है. पब्लिक, पुलिस के भरोसे ही शांतिपूर्ण तरीके से समाज में रहती है. इसलिए पब्लिक को भी पुलिस के साथ सहयोग करने की जरूरत है. पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम सराहनीय है. पुलिस सप्ताह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन का निर्णय प्रेरणास्पद है. उन्होंने कहा कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ऐसे कार्यों में सहयोग के लिए हमेशा तत्पर एवं प्रतिबद्ध है. रक्तदान करना जीवन दान करने के समान है. एक यूनिट रक्तदान करने से तीन लोगों को मौत के मुंह से निकाला जा सकता है. प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिये.

मौके पर कार्यसमिति सदस्य अर्चना कुमारी, डा यशवंत कुमार, सार्जेंट मेजर महेश नारायण सिंह, पुलिस संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार, मेडिकल टीम में डा रोहित कुमार, राजकुमार पूरी, वॉलिंटियर शिखा अग्रवाल, रमन कुमार, संजीव कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news
Sark International School