अरविंद अकेला कल्‍लू का होली गीत ‘फगुआ में भाभी फरिया लीजिए’ हुआ वायरल

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति : बसंत ऋतु की बयार और रंगों की फुहार से सराबोर होली गीत लेकर भोजपुरी फिल्मों के युवा स्टार व गायक अरविन्द अकेला कल्लू ने म्‍यूजिक वर्ल्‍ड में दस्‍तक दे दी है। इस क्रम में आज इस साल का उनका पहला होली गीत ‘फगुआ में भाभी फरिया लीजिए’ रिलीज हो चुका है, जिसे महज कुछ ही घंटों पर सवा दो लाख (230,272) से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं। कल्‍लू का यह गाना एस आर के म्‍यूजिक से रिलीज हुआ है, जिसके म्‍यूजिक वीडियो में कल्‍लू ने सिंगर शिल्‍पी राज के साथ मिलकर गाया है।Photo : www.therepublicantimes.co

लिंक : https://youtu.be/GAjCy4xgOUU 

Sark International School

आपको बता दें कि किरण म्‍यूजिक इंटरटेंमेंट एंड टीम द्वारा निर्मित ‘फगुआ में भाभी फरिया लीजिए’ के गीतकार श्‍याम देहाती और संगीतकार आर्या शर्मा हैं। निर्देशक आर्यन देव हैं और परिकल्‍पना अरविंद मिश्रा का है। गाने को मिल रहे व्‍यूज के बाद अरविंद अकेला कल्‍लू ने कहा कि ये भोजपुरी दर्शकों का प्‍यार और आशीर्वाद है। मैं उनका आभारी हूं और मेरा मानना है कि जो दर्शकों को पसंद आये, मैं वही काम करूं। हर साल मैं एक से बढ़कर एक होली गीत लाता हूं। इस साल यह मेरा पहला होली गीत है, इसलिए अपने चाहने वालों से अपील करूंगा कि अपने छोटे भाई को इस गीत के बहाने खूब प्‍यार और आशीर्वाद दीजिये।


Spread the news