मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो महिला व दो बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात डाॅ लालबहादुर ने तत्काल इलाज कर रेफर कर दिया।
बताया गया कि मुरलीगंज बिहारीगंज रोड भेलाही के पास बाइक की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जो रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड 7 निवासी सीताराम पासवान की पुत्री केन्दुला कुमारी मंगलवार को कोचिंग कर घर लौट रही थी। इसी बीच भेलाही के पास अनियंत्रित बाइक की चपेट में आ गई। जिसमें एक पैर टूटने की बात कही गई है।
वहीं दूसरी ओर भलनी गाँव के पास टेम्पो और ट्रेक्टर की आपसी टक्कर में टेम्पो सवार छः व्यक्ति जख्मी हुए हैं। जिसमें गंगापुर वार्ड 8 के मुकेश सहनी की 30 वर्षीय पत्नी काला देवी, 3 वर्षीय पुत्री श्रद्धा कुमारीऔर छुतहरू मंडल की 65 वर्षीय पत्नी संझिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर किया गया। साथ हीं एक महिला और दो पुरूषों को हल्की चोटें आई हैं। जिसका इलाज सीएचसी में चल रहा है। डाॅ लालबहादुर ने बताया कि घायल सात में से चार को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर किया गया है। हलांकि दुर्घटना ग्रस्त टेम्पो और ट्रेक्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाया है।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली है। घायलों को रेफर किया है।