मुरलीगंज थाना में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक  

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : मुरलीगंज थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : रविवार को मुरलीगंज थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर बैठक किया। बैंठक की अध्यक्षता कर रहें सदर एस डी पीओ नारायण यादव, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद एसडी एम नीरज कुमार ने बताया कि आगामी 16 फरवरी को सरस्वती पूजा होनी हैं।  खास बात यह हैं,  कि करोना काल को देखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में पूजा मनाने का काम करें, डीजे पर पूर्णतःप्रतिबंध रहेगा, यदि कोई प्रतिमा विसर्जन करेंगे तो पूजा समिति को पुर्व लाइसेंस प्रखण्ड से निर्गत कराना होगा। यदि शाम 6:00 बजे से 10:0 बजें तक डीजे बजाने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी के बीच कई विषयों पर चर्चा की गई।

मौके पर पवन यादव, बृजेश यादव, विजय यादव, राजीव चौधरी उदय चौधरी, दिलीप खान, उमेश चंद्र यादव,  दयानंद शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग बैठक में मौजूद थे।

Sark International School
मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news