मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पत्रकार सह चेम्बर ओफ कामर्स के प्रवक्ता विनोद कुमार उर्फ राजा बाबू के निधन पर मुरलीगंज शहर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को जनप्रतिनिधि एवं शहरवासीयों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने विनोद कुमार उर्फ राजा बाबू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन ध्यान कर श्रद्धांजली दिया।
श्रद्धांजलि सभा का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव देवकिशोर यादव, चेम्बर ओफ कामर्स के उपाध्यक्ष दिनेश मिश्र, राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रूद्रनारायण यादव ने बिनोद कुमार उर्फ राजा बाबू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका असमय निधन होना मुरलीगंज के लिए अपूर्णीय क्षति हैं, जिसकी भरपाई संभव नही हैं। वही उनलोगों ने सरकार से मांग किया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे पत्रकार कल्याण योजना का लाभ दिया जाये।
बताया कि मुरलीगंज में पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब 25 वर्षो से सेवा देते आ रहे थे। इतना ही नही राजा बाबू पत्रकारिता के अलावे एक कुशल व्यवसायी व समाजसेवी भी थे। बीते मंगलवार की रात्री करीब 9:35 बजे पटना में हृदय गति रूक जाने के कारण उनकी मौत हो गई हैं।
मौके पर व्यवसायी किशोर कुमार मुन्ना, विजय यादव, संजय सुमन, सूरज पंसारी, उमेश यादव, बबलू रजक, उदय चौधरी, मनोज भगत, गुंजन कुमार, मु. मूसो, कालेंद्र यादव, प्रमोद साह, राजीव जायसवाल, प्रकाश भगत, अफरोज अहमद, शशिचंद्र उर्फ घोल्टू, अर्जुन भगत, मुकेश कुमार, शुभकरण कुमार, आदर्श कुमार, संतोष सौरभ, चिराग अग्रवाल, मिथिलेश कुमार, रंजीत कुमार, चंचल, संजीव कुमार, सुजीत यादव, संजय कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।