देशभक्ति के जज़्बे के साथ डीएम ने दी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी, कहा- हमारी सभ्यता व संस्कृति हमारी शान है

स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में जिला जज रमेशचंद मालवीय, वकालत खाना में अध्यक्ष पुलकित प्रसाद यादव ने तिरंगे को सलामी दी. वहीं समाहरणालय परिसर में डीएम श्याम बिहारी मीणा, डीआरडीए परिसर में डीडीसी विनोद प्रसाद सिंह, अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीएम नीरज कुमार, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष मंजू देवी, नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष सुधा यादव, होमगार्ड कार्यालय में एसपी योगेंद्र कुमार  ने झंडोत्तोलन किया.

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : बीएन मंडल स्टेडियम परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी देते जिला पदाधिकारी, एसपी व अन्य
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : लोकतंत्र को भारत ने जन्म दिया है. हमारा गणतंत्र महान परंपरा का वाहक है. हम उस देश के वासी हैं, जिसकी सभ्यता व संस्कृति हमारी शान है. ऐसे गणतांत्रिक देश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडातोलन करके हमें अपार गर्व एवं हर्ष महसूस हो रहा है. हम देश के वैसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं जिनकी वजह से हम लोगों को यह आजादी नसीब हुई है.

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : www.therepublicantimes.co

72 वें गणतंत्र दिवस की खूबसूरत झलकियां देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Sark International School

उक्त बातें बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के मुख्य समारोह स्थल बीएन मंडल स्टेडियम परिसर में झंडा तोलन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने कही. जिला पदाधिकारी ने कहा कि हम उन सभी महापुरुषों को नमन करते हैं, जिन्होंने विश्व के सभी देशों से सीख कर, एक मजबूत संविधान का निर्माण किया और आज ही के दिन भारत देश जैसे महान भूमि को एक जिंदा संविधान अर्पित किया. उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिला भूपेंद्र नारायण मंडल, शिव नंदन प्रसाद मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, शहीद वाजा साह एवं शहीद चूल्हाय यादव जैसे महान देशभक्त एवं महापुरुषों की जन्म भूमि एवं कर्मभूमि रही है.

फ़ोटो : www.therepublicantimes.co

संविधान हमें देता है मौलिक अधिकार व सिखाता है कर्तव्य : डीएम ने कहा कि हमारा संविधान हमें मौलिक अधिकार भी देता है और हमें अपना कर्तव्य भी सिखाता है हमारा संविधान हम से उम्मीद करता है कि हम बेहतर नागरिक बनेंगे. हमारे महापुरुषों ने हमारे लिए यह सोचकर कुर्बानी दी थी कि हम सतत विकास करेंगे. उनकी कुर्बानी के समय जो उनके आंखों में चमक थी, उनके चमक का प्रतिफल आज हम हैं. उन्होंने कहा कि देश में रहने वाला हर एक आदमी हिंदुस्तान है. इससे पहले बिहार गृह रक्षा वाहिनी, बिहार होम गार्ड के जवान एवं स्कॉउट गाइड के छात्र-छात्राएं ने मैदान में पैरेड की सलामी देकर गणतंत्र दिवस के जश्न को दोगुणा कर दिया. मौके पर परेड वाहन से डीएम श्याम बिहारी मीणा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने परेड निरीक्षण किया. 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डीएम ने बीएन मंडल स्टेडियम में राष्ट्रध्वज को फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी. मौके पर संगीत शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल के नेतृत्व में छात्राओं ने राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी.

72 वें गणतंत्र दिवस की खूबसूरत झलकियां देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

डीएम ने लोगों के समक्ष रखा कार्यों एवं योजनाओं का ब्यौरा : मौके पर जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने जिला प्रशासन के द्वारा किए गए कार्यों एवं योजनाओं का ब्यौरा लोगों के समक्ष रखा. झंडा तोलन के बाद डीएम एवं एसपी ने जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर बेहतर कार्य करने के लिए पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार राम, सहायक अवर निरीक्षक नवीन कुमार सिंह एवं पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर सिंहेश्वर विधानसभा के विधायक चंद्रहास चौपाल, एडीएम उपेंद्र कुमार, एडीएम शिव कुमार शैव, डीडीसी विनोद प्रसाद सिंह, सदर एसडीएम नीरज कुमार, सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार सहित शहर के प्रबुद्धजन मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन जय कृष्ण यादव ने किया.

फ़ोटो : www.therepublicantimes.co

सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में हुआ झंडोत्तोलन : स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में जिला जज रमेशचंद मालवीय, वकालत खाना में अध्यक्ष पुलकित प्रसाद यादव ने तिरंगे को सलामी दी. वहीं समाहरणालय परिसर में डीएम श्याम बिहारी मीणा, डीआरडीए परिसर में डीडीसी विनोद प्रसाद सिंह, अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीएम नीरज कुमार, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष मंजू देवी, नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष सुधा यादव, होमगार्ड कार्यालय में एसपी योगेंद्र कुमार  ने झंडोत्तोलन किया.

फ़ोटो : www.therepublicantimes.co

वहीं आरक्षी केंद्र सिंहेश्वर में एसपी योगेंद्र कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय सिंहेश्वर में डीएम श्याम बिहारी मीणा, डीएसपी आवास पर डीएसपी अजय नारायण यादव, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डा आरपी रमण, सदर थाना में थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सदर प्रखंड कार्यालय में विडियो आर्य गौतम ने झंडे को सलामी दिया. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में प्राचार्य डा केपी यादव, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में प्राचार्य डा राजीव सिन्हा, भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय में प्राचार्य डा केएस ओझा, मधेपुरा कॉलेज में प्राचार्य डा अशोक कुमार, राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक डा जवाहर पासवान, मधेपुरा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय परिसर में चेयरमैन डा शांति यादव, महादलित बस्ती में वरीय ग्रामीण चतुरी राम ने तिरंगे को सलामी दिया. हॉली क्रास स्कूल में निदेशिका डा वंदना कुमारी, आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक राजेश कुमार राजू, भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने तिरंगे को सलामी दिया.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news
Sark International School