नालंदा/बिहार : छात्र जदयू, नालंदा के द्वारा बिहार के जननायक भूतपूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी का 97वीं जयंती मनाई गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जिला अध्यक्ष धनंजय देव ने की।
इस अवसर पर धनंजय देव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के सपनों को साकार करने का काम किया है। बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा हैं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने पंचायती राज्य के चुनाव एवं एकल पद पर आरक्षण देकर उनके सपनों को साकार करने का काम किया है, अब बिहारी कहलाना अपमान नहीं सम्मान की बात है। देश में बिहार सबसे ज्यादा छात्र कल्याण कारी योजनाओं को चलाने वाला पहला राज्य है। सात निश्चय में दो निश्चय योजना छात्र छात्राओं से संबंधित है, स्टुडेंट् क्रेडिट कार्ड योजना गरीब बच्चों के सपनों को साकार करने वाली योजना है, हर जिलों में अतिपिछड़ा छात्रावास बनाने का काम हमारी सरकार ने किया है तथा साथ ही साथ छात्रावास में पढाई कर रहें छात्रो को छात्रावास अनुदान भी देनें का काम सरकार कर रही है ।
इस दौरान सभी छात्र जदयू कार्यकर्ताओं नें कर्पूरी ठाकुर के बताएं मार्गो पर चलनें का संकल्प लिया।