छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के लालजी चौक से लेकर अररिया सीमा को जोड़ने वाली सड़क विगत कई वर्षो से जर्जर हाल में है। ग्रामीणों ने बताया कि इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार स्थानीय विधायक से लेकर प्रसासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया, हर बार आश्वासन भी दिया गया लेकिन सड़क आज भी बदहाल है कोई सुध लेने वाला नहीं है। विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र भर्मण करने आये विधायक से महद्दीपुर बाजार में ग्रामीणों ने खस्ताहाल सड़क की समस्या से अवगत कराया था। विधायक जी ने विधानसभा चुनाव से पहले सड़क बनवाने की बात कही थी। विधानसभा चुनाव हुए कई महीने हो चुके हैं लेकिन विधायक जी का आश्वासन, आश्वासन ही रह गया।
बताते चलें कि इस सड़क से रोजाना सैकड़ो छोटी बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता है। सड़क बनाने के बाद आज तक रिपेरिंग का भी काम नहीं कराया गया। सड़क मे जगह जगह गढ्ढे बन जाने से हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। जबकि छोटी मोटी घटना अक्सर होती रहती है।

संवाददाता
छातापूर/सुपौल