मधेपुरा : ड्राइविंग के दौरान ना करें फोन का इस्तेमाल-डीएम  

जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 अंतर्गत सड़क सुरक्षा की टीम जनमानस को सड़कों पर आवागमन के समय जीवन रक्षा के दृष्टिगत जागरूकता की व्यापक प्रसार किया जा रहा है. प्रतिवर्ष लगभग एक से डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना के कारण असमय हो जाती है.

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो - प्रभात फेरी को हरी झंडी देखा कर रवाना करते जिलाधिकारी व अन्य
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के शुरू होने के अवसर पर समाहरणालय से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. इसे जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

             मौके पर जिला पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह पर यातायात नियमों एवं प्रावधानों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा. साथ ही उन्होंने विद्यालय के बच्चों को समझाया कि वह अपने परिवार, समाज एवं संपर्क में रहने वाले सभी लोगों को भी वाहन चलाते समय यातायात के नियमों एवं प्रावधानों का पालन करने के लिए प्रेरित करें.

Sark International School

            ड्राइविंग के दौरान नहीं करें फोन का इस्तेमाल : मौके पर उपस्थित जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 अंतर्गत सड़क सुरक्षा की टीम जनमानस को सड़कों पर आवागमन के समय जीवन रक्षा के दृष्टिगत जागरूकता की व्यापक प्रसार किया जा रहा है. प्रतिवर्ष लगभग एक से डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना के कारण असमय हो जाती है. इस पर अगर नियंत्रित नहीं होता है तो वर्ष 2030 तक सड़क यातायात के कारण लगने वाली चोटें वैश्विक रूप से मृत्यु का पांचवा सबसे बड़ा कारण बन जायेगा. इसे नियंत्रित करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने लोगों को सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी जानकारी दी. उन्होंने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के बारे में बताया कि वाहन ड्राइव करते समय फोन का इस्तेमाल ना करें. मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति ही बैठे हैं तथा चलाते समय दोनों व्यक्ति हेलमेट का इस्तेमाल करें.

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो – प्रभात फेरी में शामिल रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चे

इसे भी देखें :

          जागरूकता वाहन से किया प्रचार-प्रसार : प्रभात फेरी में शामिल रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं भारत स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने अपने हाथों में सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क सुरक्षा से संबंधित तख्ती लेकर लोगों के बीच जाकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. वहीं इस प्रभात फेरी में जागरूकता वाहन के द्वारा लोगों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर प्रचार-प्रसार किया गया.

        सुरक्षित करें ड्राइविंग व यातायात नियमों का पालन : प्रभात फेरी के जरिये स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोगों को शांति बने रहें और ड्राइविंग पर ध्यान पूरी तरह केंद्रित करें, ड्राइविंग करते समय फोन के इस्तेमाल से बचें, सड़क पर वाहनों के बीच उचित दूरी बनाकर रखें, सुरक्षित रूप से ड्राइविंग करें, यातायात नियमों का पालन करें, धीरे-धीरे लेन बदलें, ओवरटेकिंग से बचें तथा यदि सड़क सकरी हो तो एक कतार में चलें, प्रत्येक सप्ताह गाड़ी के रखरखाव की जांच करें, प्रत्येक 15 हजार किमी पर ब्रेक पैड बदलें, घीसे हुये टायर को बदलें, के बारे में जानकारी दी.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news
Sark International School