“स्वच्छ गाँव हमारा गौरव” पर विस्तृत चर्चा

www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

चौसा/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड कार्यालय के मल्टी परपस भवन में बुधवार को प्रखंड समन्वयक इम्तियाज आलम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमे  “स्वच्छ गाँव हमारा गौरव” पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिला सलाहाकार जिला जल स्वच्छता समिति मधेपुरा संजय कुमार ने बताया कि बैठक में एस बी एम 2 सर्वे में एप्प में आने वाली समस्या संबंधित चर्चा हुई, साथ ही साथ सर्वे शानिवार तक हर हाल में खत्म करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कोशी पुनर्वास, एलओबी/एनएलओबी और सामुदायिक स्वच्छ्ता परिसर पर भी चर्चा हुई, जिसमे सभी स्वच्छाग्राही जल्द से जल्द सरकारी जमीन अपने अपने पंचायत में खोज कर काम शुरू करवाने का निर्देश दिया गया।

Sark International School

ये भी पढ़ें : नालंदा : राजगीर गैंगरेप कांड में 7 को उम्र कैद की सजा 

श्री कुमार ने  बताया  कि सभी स्वच्छाग्राही अपने पंचायत में मार्निग फ्लोप, इवनिंग फॉलो, रात्रि चौपाल, मशाल जुलूस, बच्चे  में प्रतियोगिता इत्यादि प्रतिदिन करवाने का निर्देश दिया गया।  मौके पर स्वच्छताग्राही संजय कुमार, राहुल कुमार शर्मा, राहुल यादव, यासीर हमीद, मो सद्दाम, मो शमशाद, पुनीत कुमार, नवनीत कुमार, विकास कुमार, जय कृष्ण कुमार, मो नफीस, नित्यानंद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School