वर्षों से सड़क की समस्या से जूझ रहे इस गाँव के लोगों का टूटा सब्र का पैमाना, आंदोलन की धमकी

मुरलीगंज पकिलपार गाँव
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : रविवार को मुरलीगंज पकिलपार गाँव स्थित समुदायिक भवन परिसर में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से वर्षों से सड़क की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें : BNMU : 19 जनवरी से होने वाली स्नातक प्रथम खंड परीक्षा की तिथि, प्रोग्राम एवं सेंटर लिस्ट जारी

Sark International School

कहा कि करीब आठ वर्ष पूर्व जयरामपुर चौक एनएच 107 से निकलकर पकिलपार, रानीपट्टी टोला होते हुए तिनकोनमा तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क विभागीय उदासीनता की भेंट चढ़ गया है। लोगों का कहना था कि हरिपुर कला पंचायत के पकिलपार गाँव को वर्षों से उपेक्षित किया गया है। वर्ष 2012-13 योजना मद से लगभग सात किलोमीटर लंबी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जिसके बाद ठेकेदार के द्वारा कछुए की चाल से सड़क निर्माण के दिशा में कार्य कराया गया। साथ हीं आधे अधूरे निर्माण कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता बरतने की बात कही है।

ये भी पढ़ें : मधेपुरा : पुलिस ने किया सीएसपी संचालक लूटकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार  

बैठक में बाबा जटाधारी विकास मंच के सदस्यों ने कहा कि हमलोगों के द्वारा लगातार सड़क की समस्या दूर करने को लेकर कई बार सांसद, विधायक और डीएम को सूचित किया है। लेकिन आज तक किसी ने भी इस और ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है। कहा जाए पकिलपार ग्रामवासियो को शासन और प्रशासन के द्वारा उपेक्षित करने का काम किया गया है। बैठक में उन लोगों ने बताया कि अगर अब इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो हमलोगों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जो सड़क निर्माण पूर्ण होने तक चलता रहेगा।

https://youtu.be/kMBECjXY2ys

मौके पर पूर्व पंसस दिलीप राय, शिक्षक महावीर यादव, सच्चिदानंद यादव, जय कुमार यादव, ललन कुमार, अम्बष्ट कुमार सहित बाबा जटाधारी विकास मंच के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School