छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के महदीपुर मेला ग्राउंड में MCC टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राजद नेता अकील अहमद खान,जदयू नेता मोती अहमद, कांग्रेस नेता रफी अहमद, एजाजुल हक खान, खलिकुल्लाह अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसके बाद अकील अहमद खान ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए खेल का शुभारंभ करवाया ।
ये भी पढ़ें : मधेपुरा : पुलिस ने किया सीएसपी संचालक लूटकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार
इस अवसर पर अथितियों ने कहा कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी ऐतिहासिक मेला ग्राउंड में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है क्योंकि यहां के युवा खेल में काफी दिलचस्पी लेते हैं।
उद्घाटन मैच फारबिसगंज एवं इंदरपुर के बीच खेला गया। इंद्रपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्नय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉरबिसगंज की टीम ने सभी विकेट खोकर 245रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंद्रपुर की टीम10.5 ओवर मे 87 रन ही बना कर औलआउट होगी। फारबिसगंज की टीम ने 158 रनों से जीत हासिल की। मेनऑफ़ द मैच विजैया टीम के संजू को दिया गया। संजू अपने टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए और बोलिंग के दौरान 3 विकेट झटके।
निर्णायक के भूमिका में सूरज नारायण यादव, मो0 अलीशेर, एस्कोरर आर कुमार, कॉमेंटेटर की भूमिका में जाबेद इकबाल व बादशाह खान, निभा रहे थे।
मौके पर इंतखाब खान, मो0 जमील, भीमशंकर चौधरी, नदीम सरवर, फकरुद्दीन, रहमत अली, मो0 राजू आदि मौजूद थे।