डीएम को धन्यवाद ज्ञापित करने का लिया निर्णय

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

सहरसा/बिहार : बुधवार को सहरसा जिले के बनगांव के युवाओं के द्वारा बनगांव बाबाजी कुटी स्थित हाथी बंगला पर एक बुद्धिजीवी वर्गो की गोष्टी आयोजित की गई. जिसमें बनगांव पंचायत के पूर्व अंग “देवना गोपाल” मौजा को बनगांव नगर पंचयात में जोड़ने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही देवना गोपाल मंदिर परिसर में रविवार को दस बजे एक ग्रामीणों की बैठक करने सहित अन्य वातो पर चर्चा की गई.

Read More:-बंद पड़े पेट्रोल पंप में दसवीं की छात्रा के साथ सामुहिक बलात्कार

Sark International School

बैठक में बनगांव नगर पंचायत घोषित करने के लिए जिला पदाधिकारी सहित बिहार सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करने का निर्णय लिया गया. वहीं बनगांव नगर पंचायत में 25 से 30 वार्डों का गठन करवाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन देने एवं थाना के बगल में सरकारी जमीन पर नगर पंचायत कार्यालय का निर्माण करने संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई.

 बैठक की अध्यक्षता ब्रह्मानंद झा ने किया एवं संचालन सुमन समाज ने किया. इस मौके पर ग्रामीण चमन जी, पप्पू मिश्रा, गोपाल मिश्र, झा रूपेश, संजय, राहुल, राजा, उत्पल, चंदन, शिवा, राकेश, रौशन, बोआ झा, इत्यादि लोग मौजूद थे.

Read More:-बंद बक्से में अधेड़ की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


Spread the news
Sark International School