मधेपुरा/बिहार : नव वर्ष 2021 के आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने जिले के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हमें जिले के लोगों से यह आशा है कि यह नया वर्ष बिना किसी घटना के एवं बिना किसी परेशानी के खुशी खुशी सभी लोग मनायें.
खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
उन्होंने बताया कि हर वर्ष ऐसा देखा जाता है कि एक जनवरी से पूर्व की रात में सड़कों पर लोगों की चहलकदमी बढ़ जाती है. जिसके लिए होटल, लॉज, रेस्टोरेंट समेत अन्य जगहों पर विशेष सतर्कता की जरूरत है. जिसके लिए जिले के दोनों अनुमंडल के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत जिले के सभी थानाध्यक्षों एवं ओपी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि लगातार सभी लोग भ्रमण करते रहेंगे. साथ ही जिले में जितने भी होटल, लॉज, रेस्टोरेंट एवं अन्य संदिग्ध जगह है, सभी जगहों पर जांच करते रहेंगे. कहीं भी कोई भी लोग शराब का सेवन करते हुए पाया जाता है या कोई अपराधिक घटना करते हुए पाया जाता है तो तुरंत होटल को सीज कर देंगे तथा संबंधित में लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी.
वहीं सड़क पर आवागमन के दौरान कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात रहेगी. उन्होंने बताया कि ऐसी जश्न एवं खुशी के माहौल में अपराधियों की भी घटना बढ़ जाती है. इसके लिए लगातार वाहन जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मधेपुरा पुलिस शहर के लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है. इसी सुरक्षा के बीच एवं शांति वातावरण में नए साल का जश्न लोगों के द्वारा मनाया जाय.