बिहार ईस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, फाइनल मैच में पहुंचा मधेपुरा

Sark International School
Spread the news

Advertise
Advertise
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बिहार ईस्ट जोन जूनियर बालक एवं बालिका ग्रुप का कबड्डी प्रतियोगिता बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिंहेश्वर विधानसभा के विधायक सह विधानसभा के शून्य समिति के अध्यक्ष चंद्रहास चौपाल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रणजीत सिंह, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव एवं एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अजीर बिहारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल फोड़ कर किया. मौके पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत मोमेंटो एवं शाल से किया गया.

विधायक सह विधानसभा के शून्य समिति के अध्यक्ष चंद्रहास चौपाल ने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है. खेल में अनुशासन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है और अनुशासित होकर खेल खेलने से विजय प्राप्त होता है. सभी खिलाड़ियों को अनुशासित होकर बेहतर खेल प्रदर्शन करना चाहिये. सदर अनुमंडल अधिकारी नीरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय है, जहां अभी अभी कोरोना से थोड़ा बहुत राहत मिला है. सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार खेल एवं अन्य चीजों में छूट दी गई है. ऐसी विषम परिस्थिति में खेल का सफल आयोजन करना एक बड़ी बात है.

Sark International School

खेल बंद होने से गिर रहा था खिलाड़ियों का मनोबल : अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रंजीत सिंह ने कहा कि बिहार राज्य कबड्डी संघ के निर्देशानुसार मधेपुरा में ईस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया है. इसमें छह जिला के बालक-बालिका टीम भाग ले रही है. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के उपरांत यह प्रतियोगिता आयोजित किया गया है. जिससे खुशी की अनुभूति हो रही है. कबड्डी संघ के अध्यक्ष जय कांत यादव ने कहा कि इस वर्ष का यह पहला आयोजन है. करोना को लेकर सभी प्रकार का खेल बंद था. खिलाड़ियों का मनोबल गिर रहा था, लेकिन पुन: खेल का आयोजन होने से खिलाड़ियों में उत्साह है. एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अजीर बिहारी ने आये हुये खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

Advertise
Advertise

प्रतियोगिता में मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया एवं खगड़िया के बालक-बालिका टीम ने भाग लिया. प्रतियोगिता में रेफरी बोर्ड चेयरमैन मणीष कुमार के देखरेख में मैच संपन्न किया जा रहा है. रेफरी की भूमिका में प्रवीण कुमार, गुलशन कुमार, राहुल कुमार, रीतेश रंजन, अविनाश कुमार कार्य कर रहे थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत नृत्य रंगकर्मी विकास कुमार के निर्देशन में सृजन दर्पण के कलाकार मनीषा कुमारी, खुशी कुमारी, मून कुमारी, अंजली कुमारी, रूपा कुमारी, रितिका कुमारी के द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दिया गया.

फाइनल मैच में पहुंचा मधेपुरा का बालक एवं बालिका वर्ग : कार्यक्रम का संचालन करते हुए कबड्डी संघ के जिला सचिव अरुण कुमार ने बताया कि 2021 में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगा. सचिव अरुण कुमार ने बताया कि उद्घाटन मैच में बालक वर्ग में कटिहार 54 अंक प्राप्त कर अगले मैच में प्रवेश किया, जबकि पूर्णिया 33 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया. वहीं दूसरे मैच में मधेपुरा 35 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि सहरसा 26 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया. बालिका वर्ग में पूर्णिया 33 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि कटिहार 12 अंक प्राप्त प्रतियोगिता से बाहर हो गया. वहीं मधेपुरा ने 40 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि सहरसा 19 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया.

मौके पर रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप कुमार, शिक्षक मुकुंद प्रसाद, सहरसा जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह, कोसी प्रमंडल के छात्र राजद अध्यक्ष राहुल कुमार, सार्क इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक अबु जफर, हॉली क्रॉस स्कूल की प्राचार्या डा वंदना कुमारी, तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र, वीरेंद्र कुमार, ललटू कुमार, गुलशन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, जयप्रकाश यादव, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद मौजूद थे.


Spread the news
Sark International School