मधेपुरा : एक लोडेड देशी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार

Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : संध्या गश्ती के दौरान जिले के आलमनगर थाना की पुलिस ने तीन व्यक्ति को एक देशी कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, वहीं मौके से पुलिस ने एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।

जानकारी अनुसार बीती शाम आलमनगर थाना की पुलिस अपने थाना क्षेत्र में संध्या गश्ती पर थे, उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे, जिसे गश्ती पुलिस के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पुलिस की गिरफ्त में आए (1) दीपक कुमार उर्फ दीपन पिता सिकंदर मंडल, (2) दिलखुश चौधरी पिता वकील चौधरी, (3) मिथिलेश कुमार पिता ठाकुर ऋषिदेव, तीनों आलमनगर थाना क्षेत्र के ही निवासी हैँ। तलाशी के क्रम में दीपक कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने मौके से एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (BR-19A1988) को भी जब्त किया है।

Sark International School

यह भी पढ़ें : मधेपुरा : सड़क दुर्घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

इस मामले में आलमनगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया ।


Spread the news