टीआरटी डेस्क :-
मुंगेर/बिहार : जिला मुख्यालय के पत्रकार इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत विद्यार्थी को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध खबर लिखना महंगा पड़ा। रविवार की शाम दबंग किस्म के अतिक्रमणकारियों ने खबर से बौखलाए अतिक्रमणकारियों ने हरवे हथियार से लैस होकर पत्रकार तथा उनके परिजनों पर घर में प्रवेश कर जानलेवा हमला किया। जिसमें रंजीत विद्यार्थी तथा उनके भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जख्मी पत्रकार और उसके परिजनों को मुंगेर सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार करने के बाद उचित इलाज के लिए चिकित्सक ने किया भागलपुर रेफर कर दिया है। ।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही नयारामनगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मोहन सिंह तथा कुश्लेष पांडे अपने पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वही इस संबंध में इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए पत्रकार के स्वजन पंचायत समिति सदस्य प्रीति कुमारी के आवेदन पर थानाध्यक्ष में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि पंचायत समिति सदस्य प्रीति कुमारी के घर पर अतिक्रमणकारियों क्रमशः बजरंगबली नगर निवासी सच्चिदानंद पासवान, भोला पासवान, जंग बहादुर पासवान, राजीव कुमार सहित अन्य आधे दर्जन से अधिक लोगों ने हरवे हथियार से लैस होकर पत्रकार के घर पर हमला बोल दिया। जिसमें पत्रकार व उसका भांजा नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी पत्रकार व उसके घायल परिजनों का उचित इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में कराया गया। जहां पत्रकार व उसके भांजे की स्थिति को चिंताजनक मानते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। जख्मी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
पीड़ित पत्रकार की स्वजन प्रीति कुमारी ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि हमलावर सच्चिदानंद पासवान ने आधे दर्जन से अधिक हमलावरों के साथ जबरन घर में प्रवेश करते हुए सभी को आदेश दिया कि पूरे परिवार को जान से मार दो। यह सब अतिक्रमण का विरोध करता है। जान मारने की नियत से हुए इस हमले में मेरे जेठ व भांजा पर बंदूक की बट व लोहे की रॉड से प्रहार किया। जिसमें सभी बुरी तरह जख्मी हो गया ।इसके बाद मेरे जेठ पत्रकार रंजीत कुमार विद्यार्थी सहित हम लोगों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धक्का-मुक्की किया। इस बीच घर से सभी हमलावरों ने 15000 हजार रुपये नगद और दो भर सोना का चैन सहित चांदी के जेवरात लूट लिया और जाते-जाते सभी ने कहा कि अगर पुलिस केस करोगे तो पूरे परिवार का नरसंहार कर दूंगा। पंचायत समिति सदस्य ने अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर इस घटना की सूचना मिलते ही इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सुनील कुमार गुप्ता, मुंगेर जिलाध्यक्ष लालमोहन महाराज, केएम राज, विकास सिंह अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, संजीव कुमार, निरंजन कुमार, ओमप्रकाश पोद्दार, हैदर अली, मोहम्मद सैफ सहित दर्जनों पत्रकारों ने पत्रकार के ऊपर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। साथ ही हमलावरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।