किशनगंज : कोचाधामन थानाध्यक्ष ने निर्धन असहायों के बीच किया कंबल वितरण

Sark International School
Spread the news

शशिकांत झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : कोचाधामन थानाध्यक्ष ने रात्रिगश्ती के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कड़ाके की ठंढ में ठिठुरते, सिकुड़ते निर्धन असहायों को लोगों के बीच कंबल वितरण किया ।          

     अपराध की घटनाओं से पर्दा उठाकर अवैध शराबों की खेप को पकड़ने वाले कोचाधामन थानाध्यक्ष ने बीती रात को इस कारनामे को अंजाम दिया है। बीती रात को जब ये रात्रिगश्ती के लिए निकले तो सीधे अस्पताल पहुंच गये । जहाँ ये एडमिट रोगियों को चिन्हित कर उनके बीच कंबलों का वितरण किया । कोचाधामन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जब इन्होंने एक वयोवृद्ध महिला को देखा तो एक कंबल ओढाकर हाथ जोड़ लिये। उक्त वयोवृद्ध महिला भी अवाक थी, जहाँ किसी ने भयानक ठंढ के बीच उन्हें कम्वल ओढ़ा दिया । उस बूढ़ी माता से आशीर्वाद पाकर जब थानाध्यक्ष सुमन आगे बढ़े तो बिना गर्म कपड़ों के सोई महिला रोगियों को कम्बलों का वितरण किया ।

Sark International School

गौरतलब है कि थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह इससे पूर्व भी समाजिक कार्यों को करने को लेकर काफी लोकप्रियता हांसिल कर चुके हैं। इससे पूर्व पदस्थापित थाना में लॉकडाऊंन के दौरान इन्होने कई उत्कृष्ट कार्यों को अंजाम दिया था। जिसके लिए पुलिस महकमों में इनकी काफी प्रशंसा की गई थी। जबकि आज कड़कड़ाती ठंढ में कम्बलों का वितरण कर एक नया संदेशा लोगों के बीच भेजा है। ताकि सभी के सहयोग से ऐसे बेसहारों को सहारा मिल सके और ठंढ से निर्धन असहायों को रहात मिल सके ।


Spread the news
Sark International School