नालंदा : अपहरण कर हत्या करने के मामला का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार, मारुति बरामद

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ शिब्ली नोमानी इन दिनों अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहे और एक से एक बढ़कर मामले का तुरंत कार्रवाई करते हुए उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

बिहार शरीफ शहर के बिहार थाना क्षेत्र स्थित सलुगंज मुहल्ले में पिछले दिनों 20 दिसंबर को मो०आसिफ 20 वर्षीय पिता मो० शमशाद खान की गुमशुदगी का प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस जांच के उपरांत मो०आसिफ की गला कटा हुआ शव नवादा जिला के नारदीगंज स्थित नदी से बरामद किया गया था। इस घटना पर सदर एसडीपीओ डॉक्टर शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। गठित टीम के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की और अपहरण कर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया साथ इस घटना में प्रयोग में लाए गए मारुति कार को भी बरामद कर लिया।

Sark International School

प्रेस वार्ता कर सदर एसडीपीओ ने बताया कि कुछ दिन पहले मो०आसिफ के द्वारा बदरे आलम उर्फ प्रिंस से मारपीट हुई थी जिसमें आसिफ ने प्रिंस की हत्या करने की धमकी दी थी जिससे प्रिंस काफी भयभीत था, इसलिए आसिफ की ही हत्या करने का योजना बनाई और मो० चांद और मो०आदिल व बदरे आलम उर्फ प्रिंस अपने सहयोगियों के साथ मो०आसिफ के साथ मिलकर शराब पिया जब आसिफ काफी नशे में आ गया तो उसे मारुति कार पर बैठा कर लेकर चले गए और फलडु गांव एनएच 82 के पास सभी मिलकर छुरी से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी और सबूत को मिटाने के उद्देश्य से लाश को नवादा के नारदीगंज स्थित नदी में फेंक कर फरार हो गया।

इस घटना में गिरफ्तार 1.मोo चांद पिता मो०सज्जाद, मुहल्ला सलूगंज, 2.बदरे आलम उर्फ प्रिंस पिता खुर्शीद आलम, मुहल्ला शेरपुर, थाना बिहार 3. मोoआदिल पिता बशीर खान, मुहल्ला कोहना सराय, थाना लहरी 4.तौफीक आलम ड्राइवर पिता मोo रफीक, ग्राम माफी, थाना अस्थामा शामिल है।

उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य बिंदुओं पर गहराई से अनुसंधान कर रही है। इस घटना के उद्भेदन में बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार, मोहम्मद जलालुद्दीन,चंदन कुमार के अलावा पुलिस वल शामिल थे।


Spread the news
Sark International School