नालंदा/बिहार : जिले में अपराधियों का पूरी तरह बोलबाला दिखाई दे रहा है, ऐसा महसूस होता है कि पुलिस का खौफ अपराधियों के दिल से निकल चुका है। जिला के हिलसा व्यवहार न्यायालय के एडीजे-1 के गाड़ी पर पथराव कर हमला किया गया, जिनसे उनके गाड़ी को नुकसान पहुंचा और फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए।
इस घटना के बारे में बताया जाता है कि हिलसा व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित एडीजे-1 जय किशोर दुबे जब हिलसा व्यवहार न्यायालय से अपने आवास जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए कुछ अपराधियों ने उनके गाड़ी पर ताबड़तोड़ पथराव कर दिया, जिससे गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने हवा में 3 राउंड फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर एक गोली का खोखा भी बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया के सभी अपराधी पैदल थे और घटना को अंजाम देने के बाद हथियार का खौफ दिखलाते और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
हिलसा बाजार में इस तरह की घटना को अपराधियों के द्वारा सरेआम अंजाम देना और न्यायाधीश को भी अपना निशाना बनाना कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है। जिले में कुछ दिनों से अपराधियों की जानिब से लगातार कोई ना कोई घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिससे पता चलता है कि अपराधियों का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है और पुलिस प्रशासन का खौफ इनके दिल से निकल गया, जब नीतीश कुमार के गृह जिले में अपराधियों के द्वारा न्यायधीश पर हमला होना एक बहुत बड़ा सवाल पैदा करता है पुलिस प्रशासन के लिए।