मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला ग्राम कचहरी सचिव संघ के पाँच प्रतिनिधियों ने ग्राम कचहरी में कार्यरत अल्प मानदेय भोगी ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय भुगतान हेतु आवंटन उपलब्ध कराने के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर अविलंब मानदेय भुगतान का गुहार लगाई है। दिए गए मांग पत्र के अनुसार कहा गया है कि पंचायत राज विभाग अंतर्गत कार्यरत ग्राम कचहरी सचिवों का विगत वर्ष 2015/16, 2016/17 का मानदेय भुगतान लंबित है। साथ हीं इस वर्ष आवंटन के अभाव में मार्च 2020 से आज तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। फलस्वरूप ग्राम कचहरी सचिवों के समक्ष अपने परिवार के भरण-पोषण, बाल बच्चे की स्वास्थ्य, शिक्षा-दीक्षा की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी से निवेदन किया है कि ग्राम कचहरी सचिवों के विषय वस्तु को गंभीरता से लेते हुए अल्प मानदेय भोगी ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय का भुगतान हेतु आवंटन उपलब्ध कराने के लिए यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा प्रदान की जाए ताकि सभी कार्यरत ग्राम कचहरी सचिवों को ससमय मानदेय भुगतान किया जा सके।
मांग पत्र सौंपने वाले कमेटियों में मुख्य रूप से मधेपुरा जिला ग्राम कचहरी सचिव संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार, जिला सचिव सुबोध कुमार, कचहरी सचिव विनोद कुमार, धीरेंद्र कुमार धीरज, मनोज मंडल शामिल थे।