छातापुर/सुपौल/बिहार : राघोपुर प्रखंड के राघोपुर पंचायत स्तिथ वार्ड 14 में सोमवार को सेविका पद के लिये आमसभा का आयोजन किया गया । मिनी केंद्र संख्या 193 में कुल 4 सेविका पद के अभ्यर्थी में मेघा सूची के मापदंड के अनुसार नुजहत प्रवीण का चयन मेघासुची अंक प्रतिशत के अनुसार सर्वसम्मति से वार्ड सभा में पर्यवेक्षिका रंजन कुमारी, वार्ड सदस्य मो सज्जाद की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष वार्ड पंच असमीना खातून के द्वारा संयुक्त रूप से सेविका पद पर नुजहत प्रवीण को नियुक्त किया गया । नुजहत परवीन का शैक्षणिक योग्यता बीए ऑनर्स है, प्रथम वरीयता एवं अत्यंत पिछड़ा बहुलता के आधार पर इनका चयन सर्वसम्मति से किया गया। प्रेवक्षिक द्वारा मौके पर ही नवचयनित सेविका नुजहत परवीन को नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया।
मौके पर स्थानीय मुखिया मो तस्लीम, उप मुखिया मो तबरेज, वार्ड नंबर 12 के सेविका रेणु कुमारी, मो अमरुद्दीन, मो शहीद, मो हबीबुल्लाह, मो रियाज, मो ग्यास, मो मजीद, मो शकील, मो नौशाद, बीबी आसमा, बीबी सहाबुन, जोहरा खातून, रसीदा खातून, मुन्नी खातून, सकीना खातून, जुमनी खातून, मो लुकमान, मो फिरोज सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।