
संवाददाता
छातापूर/सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : जनअधिकार पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजीव मिश्रा को बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों में खुशी का माहौल व्याप्त है।
गुरुवार को माधोपुर पंचायत के महद्दीपुर बाजार स्थित पार्टी के यूवा परिषद कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यूवा परिषद के प्रखंड सचिव जाबिर खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्री मिश्रा को माला पहनाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
श्री मिश्रा ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमों द्वारा जो जिम्मेवारी उन्हें दी गई है उसका वे बखुवी निर्वहन करेंगे। ख़ासकर कोशी, सिमांचल एवं मिथिलांचल के क्षेत्र में पार्टी संगठन को मजबुती प्रदान करने के लिए पुरे तन्मयता से काम करेंगे। साथ ही जिन भी गरीब, मजदूर, लाचार व बेवश लोगों को उनकी जरूरत पड़ेगी व हमेशा उनके साथ खड़ा रहेंगे। जैसा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव लोगों के बीच अपनी पहचान रखते हैं।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, फखरुद्दीन उर्फ फटकन, नदीम आलम, पुष्पराज मोंटी, शंभू भुस्कूलिया, रिजवान आलम, जावेद आलम, संजीव शर्मा, मो जनीफ, संतोष कुमार सोलंकी, संजीत राय, आशिफ खान, मो नाजीर, पप्पू पासवान, अखिलेश यादव, नीरज मिश्रा, आशिष मिश्रा, निराले खान, उजाला खान आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।