सुपौल : जमीअतुल मंसूरी संगठन की बैठक

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित सिद्दीकी चौक के पास डॉ सादिक हुसैन के काम्प्लेक्स में गुरुवार को ऑल इंडिया जमीअतुल मंसूरी कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया एवं संगठन का विस्तार भी किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जमीअतुल मंसूरी संगठन के बिहार प्रदेश महासचिव अजीम मंसूरी ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का भी आवाहन किया । साथ ही आपसी भाईचारे का संदेश दिया और अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाने का बात कही । उन्होंने कहा कि मंसूरी समाज को अपने हक एवं अधिकार के लिए अब आगे आने होगा, संघर्ष करना होगा, और इसके लिए हम सबको कमर कसना होगा । कहा कि धुनियां मंसूरी की आबादी बिहार में पांच प्रतिशत है, पर देश के आजादी को 74 वर्ष बाद भी इस समाज का सत्ता में भागीदारी नगण्य है । विधानसभा, विधानपरिषद, लोकसभा, राज्यसभा जैसे किसी भी सदन में हमारे समाज से एक भी प्रतिनिधि नहीं है, जिससे धुनियां मंसूरी समाज खुद को अपेक्षित महसूस कर रहा है । कहा कि जो पार्टी हमें अपना हक देगी, किसी भी चुनाव में हम सब एक होकर उसको ही समर्थन करेंगे।

Sark International School

वहीं बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करते हुए हाजी डॉ तस्लीम हुसैन को संगठन का सुपौल जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।

मौके पर मधुबनी जिला महासचिव मो सुएब मंसूरी, मौलबी मो नूरुद्दीन, मास्टर मो खोदाबक्कस मंसूरी, अब्दुल गफूर मंसूरी, मो अब्बास, मो जामिहिर, मो जालम, मो कलीम, मो रज्जाक, मो रियासत, मो तैयब, मो मो उस्मान, मो इस्लाम, मो रहमान, मो फजील, मो हदीस आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School