पतरघट, सहरसा (बिहार) : संत सद्गुरु महर्षिमेंही परमहंस जी महाराज के परम प्रिय परम पूज्य पाद स्वामी रामबालक जी महाराज के ब्रह्मलीन होने उपरांत गुरुवार को पतरघट प्रखंड के किशनपुर पंचायत के किशनपुर आश्रम में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया. महर्षिमेंही धाम से संत शाही स्वामी जी महाराज के विशेष कृपा पात्र महर्षिमेंही स्वामी चतुरानंद जी महाराज श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए. महर्षिमेंही स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने सत्संग प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक दिन सभी को शरीर का त्याग करना है. जीवन में सतकर्म करें.
वहीं उन्होंने परम पूज्य पाद स्वामी रामबालक जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया. सत्संग प्रवचन समाप्ति के बाद सत्संग प्रेमियों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमे सैकड़ो लोगों ने भाग लिया. मौके पर स्वामी माधवानंद, स्वामी प्रेमानंद, स्वामी धर्मानंद, कुप्पाघाट आश्रम से आए स्वामी पंकज बाबा, अनिल बाबा, रविंद्र बाबा, गजानंद बाबा, स्वामी मनोज आनंद बाबा स्वामी अनुभवानंद बाबा स्वामी मनोजानंद बाबा, स्वामी करण बाबा, स्वामी धर्मानंद बाबा, स्वामी नंदलाल बाबा, स्वामी परमानंद बाबा आदि ने सभा को संबोधित किया. आयोजक आशुतोष आनंद बाबा, उपेंद्र बाबा, मुकेश बाबा रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवनंदन यादव, उमेश यादव, अमरेंद्र यादव, डॉ राजकुमार, संत कुमार, रविंद्र कुमार टुनटुन कुमार, हिमांशु कुमार, विपिन कुमार, कौशल कुमार, बीपी कुमार, सौरभ कुमार, पवन कुमार, पिंकू, प्रफुल, नूतन, रोशन,बबिता,लक्ष्मी, मंजू आदि शामिल थी.