मधेपुरा : मुरलीगंज में माले कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला फूंका  

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : ट्रेड यूनियन के राजव्यापी हड़ताल के समर्थन में गुरूवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सिनेमा चौक पर पीएम का पुतला दहन किया। श्रम कानून में बदलाव वापस लेने, नई शिक्षा नीति वापस लेने, नई कृषि नीति वापस लेने, रेलवे का निजीकरण वापस लेने, मंहगाई दूर करने, बेरोजगारी मिटाने, सेविका, सहायिका, आशा और रसोइया को समान काम का समान वेतन देने सहित अन्य मांगों को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड संयोजक केके सिंह राठौड़ ने किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व राज्य सरकार के दोहरी नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

Sark International School

मौके पर मनोज मुखिया, चंदन मुखिया, दिनेश राम, मोहम्मद जहांगीर, नूतन यादव, राजेंद्र मुखिया, सुनील कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news