नालंदा : भगवान महावीर स्वामी का 2546 वें निर्वाण महोत्सव का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के अंर्तराष्ट्रीय एवं जैन धर्मावलंबियो का विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थली पावापुरी में शुक्रवार को जैनियों के अंतिम 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2546 वां निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दिगम्बर जैन मंदिर में प्रात: नित्य अभिषेक, पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा, विशेष पूजन, ध्वजारोहण के साथ किया गया। दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में मानस्तम्भ के समक्ष जैन ध्वजारोहण बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के उपाध्यक्ष अजय कुमार जैन, मानद मंत्री पराग जैन और आमंत्रित किये गये महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान के प्राचार्य डॉ पीके चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया। इसके पश्चात जैन शास्त्री जी के निर्देशन में भगवान महावीर मूलवेदी मंदिर में मनोकामना सिद्धि विधान का आयोजन हुआ।

Sark International School

 मंत्री श्रवण कुमार के स्वागत में बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के पदाधिकारी, सदस्य, सहित जैन समाज मौजूद थे। मंत्री को तिलक लगाकर कमिटी के पदाधिकारियों द्वार माला-पट्टा पहनाकर किया गया स्वागत। इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार के साथ जैन कमिटी के मंत्रियों एवं अन्य लोगों ने दिगम्बर जैन मंदिर के भगवान महावीर मूलवेदी के समक्ष मंगल आरती , अर्घ्य अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात मंदिर के मुख्य द्वार परिसर में मंत्री श्रवण कुमार ने जैन धर्म के पंचरंगा ध्वज का ध्वजारोहण द्वीप प्रज्वलित कर किया जिसके बाद मांगलिक क्रियाएँ पूर्ण कर भव्य भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का शुभारम्भ किया गया । विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ पूर्ण स्वर्ण कलश को मस्तक से लगाकर सभी ने नमन किया।दिगम्बर जैन समाज के मीडिया प्रतिनिधि प्रवीण जैन ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के कारण निर्वाणोत्सव पर पावापुरी में मेले का आयोजन भी नहीं किया जा रहा है । साथ ही पूजा एवं निर्वाण महोत्सव में पूजा अर्चना भी सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है । मेला नहीं लगने और सारे कार्यक्रम सादगी के साथ मनाए जाने से पावापुरी में सन्नाटा पसरा है। जैन तीर्थयात्रियों का आगमन नहीं हो पा रहा है। सारा धार्मिक अनुष्ठान का भी सिर्फ औपचारिकताएं पूर्ण की गई। इस वर्ष जैन मंदिर प्रबंधन भी महोत्सव को सादगीपूर्ण तरीके से मनाने का फैसला किया ।

 बता दें कि पावापुरी में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी निर्देशों के अनुपालन को लेकर पहली बार इस तरह से सादगी से निर्वाण महोत्सव मनाया जा रहा है।

इस मौके पर दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र के प्रबंधक अरुण कुमार जैन व पवन कुमार जैन, डीडीसी राकेश कुमार,एसडीएम संजय कुमार,जगदीश जैन, मनोज जैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School