मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को सदर थाना परिसर में सदर एसडीओ नीरज कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित कर एसडीओ नीरज कुमार ने इस बार कोविड- 19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए पुजा को शांति व भाईचारे की के साथ मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार पूजा में किसी तरह का कोई पंडाल, तोड़न द्वारा आदि नहीं बनाया जाना है, पूजा समिति के द्वारा किसी प्रकार का खाद सामग्री का वितरण नहीं किया जाएगा, पूजा पंडाल के अंदर पंडित सहित एक समय में सात व्यक्तियों से अधिक का प्रवेश निषेध रहेगा, किसी तरह का मेला आयोजन नहीं किया जाना है।
बैठक में सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, सदर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, अंचलाधिकारी योगेंद्र दास के अलावा अशोक यादव, धनंजय यादव, मिथलेश कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार सहित शहर के कई बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित थे।