मधेपुरा से अरमान आलम की रिपोर्ट :
मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले से सिंहेश्वर विधानसभा सीट के राजद के टिकट के दावेदार नेता चंद्रहास चौपाल को अपहरण के एक मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गया है। आज दोपहर शंकरपुर पुलिस ने उसे मधेपुरा अनुमंडल कार्यालय परिसर से गिरफ्तार हिरासत में ले लिया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर विधानसभा (सुरक्षित) से श्री चौपाल का राजद के द्वारा टिकट मिलना तय माना जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद जिले की सियासी सरगर्मी अचानक से तेज हो गयी है।
इस बाबत चन्द्रहास चौपाल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हें जिस मामले में गिरफ्तार किया है उसमे उनका नाम तक नही है। उन्होंने बताया उन्हें कांड संख्या 21/16 में गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने कहा कि उसमे न तो मेरी कोई संलिपता है और ना ही आरोप बावजूद इसके पुलिस उन्हें जबरदस्ती उठा ले आई है।
उन्होंने कहा कि मै पूर्व में रायभीर पंचायत से मुखिया रहा हूँ और इस बार सिंहेश्वर विधानसभा से राजद की तरफ से उम्मीदवार पेश किया हूँ।