अपराधी और शराब माफियाओं पर कहर बनकर टूट रही है मधेपुरा पुलिस

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा के नए पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में मधेपुरा पुलिस द्वारा सिलसिवार तरीके अबतक दर्जनों वांछित और सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी, शराब की बरामदगी, शराब माफियाओं की गिरफ्तारी, अवैध हथियार की बरामदगी के साथ-साथ एक मिनी गण फैक्ट्री का भी पर्दाफाश किया जा चुका है। नए पुलिस कप्तान के नेतृत्व में मधेपुरा पुलिस जिस प्रकार बेहतर पुलिसींग का प्रदर्शन कर रही है उससे ना सिर्फ अपराधकर्मियों में हड़कंप है, बल्कि मधेपुरा के आम आवाम में पुलिस के प्रति एक बार फिर से विश्वास बढ़ा है और लोगों में उम्मीद जगी है कि नए पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में मधेपुरा पुलिस आगे भी बेहतर पुलिसींग का प्रदर्शन कर बेखौफ और बेलगाम हो चुके अपराधियों पर नकेल कसकर जिलवासियों को भयमुक्त और शांतिपूर्व माहौल देने में कामयाबी होगी ।   

मालूम हो कि सोमवार को मधेपुरा पुलिस ने एक बार फिर से दो मामले का उद्भेदन कर 50 किलो गांजा, एक लोडेड रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस और विदेशी शराब के साथ 9 लोगों को गिरफ़्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। मामला गाँजा तस्करी और शराब की होम डिलीवरी से जुड़ा है ।

Sark International School

नौ अभियुक्त गिरफ्तार व 50 किलो गांजा, शराब, रिवाल्वर बरामद : इस बाबत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को मधेपुरा पुलिस को पुनः एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है ।  सोमवार को हुये दो मामलों का उद्भेदन को लेकर उन्होंने बताया कि मामले में नौ लोगों की गिरफ्तारी के साथ 50 किलो गांजा, साढ़े सात लीटर विदेशी शराब एवं एक देसी पांच राउंड वाला दो गोली के साथ लोडेड रिवाल्वर बरामद हुआ है। सोमवार को चौसा थाना अंतर्गत 50 किलो गांजा की बरामदगी की गई है, जिसमें आठ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर गुप्त सूचना मिली थी, जिसके सत्यापन के लिए चौसा थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी एवं उड़नदस्ता दल द्वारा छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान आठ लोगों की गिरफ्तारी एवं 50 किलो गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी आठों अभियुक्तों पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है, वहीं मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जायेगी।

दो गोली के साथ लोडेड हालात में मिला देसी रिवाल्वर  : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरा मामला भी चौसा थाना अंतर्गत है, जिसमें एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ साढ़े सात लीटर विदेशी शराब एवं एक देसी पांच राउंड वाला दो गोली के साथ रिवाल्वर लोडेड हालत में जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तथा थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी के द्वारा यह कार्रवाई की गई है, जिसके तहत एक व्यक्ति के पास से साढ़े सात लीटर विदेशी शराब एवं एक अवैध देसी निर्मित रिवाल्वर एवं दो जिंदा कारतूस बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त पर मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है, मामले को लेकर अभियुक्त से और भी कई पूछताछ की गई है जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी।

अभियुक्तों द्वारा गांजा की की जा रही थी खरीद बिक्री: मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है जिसे सूचना मिली कि चौसा थाना अंतर्गत लौआलगान में गांजा के खरीद-बिक्री का कार्य किया जा रहा है, सूचना के आधार पर चौसा थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी एवं उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त पुअनि प्रमोद कुमार के द्वारा चौसा थाना अंतर्गत लौआलगान में छापेमारी कर 50 किलो गांजा बरामद कर इस मामले में लौआलगान निवासी शिवन सिंह के पुत्र सिंटू कुमार, बुचो सिंह के पुत्र अजय कुमार, शत्रुघन सिंह के पुत्र पंकज सिंह, सुखदेव सिंह के पुत्र बुच्चो सिंह, दीपन सिंह के पुत्र लालो सिंह एवं दिलों सिंह के पुत्र गोवर्धन सिंह तथा चौसा थाना अंतर्गत खोपड़िया निवासी पांचू सिंह के पुत्र गौतम कुमार सिंह एवं धैरु चौधरी के पुत्र रोमी कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया।

शराब की होने वाली थी होम डिलीवरी : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके अलावा संध्या गस्ती के दौरान चौसा थाना के पुसअनि आलोक कुमार अमल को सूचना मिली की चौसा थाना अंतर्गत बसैठा जुड़ीमौजी टोला निवासी राधे यादव के पुत्र मनीष कुमार अपने घर के आगे सड़क पर खड़ा है, जो अपने हाथ में झोला लिए हुए है, जिसमें अवैध शराब है तथा वह होम डिलीवरी करने जाने वाला है। सूचना मिलने पर पुलिस बल द्वारा मनीष कुमार को पकड़ा गया, जिसके हाथ में लिए झोला से 375 अमएल का 20 पीस रॉयल स्टैग विदेशी शराब एवं एक देसी पांच राउंड वाला अवैध रिवाल्वर तथा दो गोली पाया गया।


Spread the news
Sark International School