
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित देवी सराय के पास एक बाइक पंचानवे नदी के पुल के डिवाइडर में ठोकर मारते हुए असंतुलित होकर एक युवक पंचानवे नदी में गिर गया, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक किसी तरह बाल-बाल बच गया। बताया जाता है कि दीपनगर थाना क्षेत्र के देवी सराय स्थित पंचाने नदी में बाइक से गिरे व्यक्ति का शव नहीं मिलने से आक्रोशित परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर देवी सराय चौराहा को जाम कर दिया, जिससे यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया। जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई और यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलते ही बिहार शरीफ ब्लॉक के अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह और दीपनगर इंस्पेक्टर मोहम्मद मुस्ताक अहमद मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत करवाया और जाम को समाप्त करवाया, तब जाकर गाड़ियों आवागमन शुरू हुआ।
ज्ञात हो कि शनिवार को दो युवक अपने मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार के यहां कोसुक गांव गए थे और वही से फिर अपने गांव चंडी लौट रहे थे, इसी बीच देवीसराय के समीप पंचाने नदी के पुल के ऊपर डिवाइडर से उनकी बाइक टकरा गई फिर एकाएक गाड़ी असंतुलित हो गई, जिससे एक युवक पंचानवे नदी में गिर गया जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक बाल-बाल बच गया था। नदी में गिरा युवक सुधीर कुमार चंडी प्रखंड के रहने वाले था, जबकि बाल-बाल बचे धर्मपाल नूरसराय ब्लॉक के निवासी बताए जाते हैं। धर्मपाल ने पुलिस को बताया कि हम लोग अपने मौसी के घर से लौट रहे थे उसी दरमियान डिवाइडर से बाइक टकरा गई और असंतुलित होकर सुधीर कुमार नदी में गिर गया जिससे यह घटना घटी।
फिलहाल पुलिस ने सुबह से ही गोताखोरों के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, मगर देर शाम तक शव की बरामदगी नहीं हो सकी थी अर्थात रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।