इलाज के दौरान धर्मवीर की मौत, पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : पिछले दिन बुधवार की रात मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र के डोमारही में हुई टेम्पो चालक 35 वर्षीय धर्मवीर ऋषिदेव को सर में गोली मार दी गई थी। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,  हालत नाजुक देखकर उसे सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मालूम हो कि गत गुरुवार की सुबह गांव के कुछ लोग शौच करने गये तो जख्मी हालात में धर्मवीर ऋषिदेव को पास के आम बगीचे में देखा। इस दौरान परिजन एवं स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में उदाकिशुनगंज पीएचसी ले गया। जहां चिकित्सकों ने गम्भीर अवस्था को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, और सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तत्पश्चात पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव को उनके गांव डोमारही स्थित घर लाया गया। इधर शव घर पहुँचते ही परिजनों के चीत्कार से उपस्थित लोगों का आंखे नम हो गई। वहीं हत्या के कारण का अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है।

Sark International School

स्थानीय लोगों द्वारा घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। परिजनों ने बताया कि दो-तीन वर्ष पूर्व योगी पौद्दार का पुत्र पवन पौद्दार द्वारा मृतक का भैंस चोरी कर लिया गया था। उसी समय से दोनों में दुश्मनी चल रही थी। उक्त मामले को लेकर दोनों के बीच अदावत चल रही थी। बीच बीच में धर्मवीर को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। वहीं दूसरी ओर अन्य महिला से अवैध संबंध होने की बात भी चर्चा में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना की  शाम में कुछ साथियों द्वारा मुर्गा पार्टी चलने की बात कही जा रही है और पार्टी चलने के बाद धर्मवीर के सर में गोली मारी गई। जिसके बाद गमछा से सर को बांधकर जख्मी हालात में पास के आम बगीचे में मृत समझकर फेंक दिया गया।

बहरहाल इस मामले में परिजनों ने घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तारी की मांग की है। पिता की मौत के बाद पत्नी समेत 5 बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। वही मामले में नामजद अभियुक्त जयनंदन मंडल को शुक्रवार की शाम बैजनाथपुर ग्रामीण हाट से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

इस बाबत एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कारवाई जारी है।


Spread the news
Sark International School