मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, महज 12 घंटे के अंदर अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर चार अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा के नये पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के पद संभालते ही मधेपुरा पुलिस काफी एक्टिव हो गई है। नये पुलिस कप्तान के नेतृवत में मधेपुरा पुलिस पिछले कुछ दिनों से सिलसिलेवार तरीके से कई बड़े मामले का निष्पादन कर, यह साबित कर दिया है कि अगर नेतृत्वकर्ता अपने फर्ज के प्रति कर्तावनिष्ठ हो तो नामुमकिन कुछ भी नहीं है।

इसे भी देखें : मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,12 घंटे के अंदर अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर चार को किया गिरफ्तार

Sark International School

ऐसा ही एक और कारनामा मधेपुरा पुलिस ने एक बार फिर कर दिखाया है। एक 12 वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले में मधेपुरा पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ना सिर्फ अपहृत बालक को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है, बल्कि इस मामले में शामिल चार अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने धर दबोचा है और साथ ही अपहरण कांड को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल में लाई गई एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त एक बड़ी कामयाबी हासिल किया है।

ट्यूशन पढ़ने गया अमन, नहीं लौट कर आया वापस घर : मामला मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना हल्का का है। बताया जाता है कि कुमारखंड थाना हल्का के टिकुलिया गांव वार्ड नंबर 12 निवासी शिक्षक सुधीर कुमार सुमन का 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार शुक्रवार की शाम टिकुलिया मेहता टोला ट्यूशन पढने गया था, लेकिन ट्यूशन पढ़कर वह घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। खोजबीन करने के दौरान बच्चे की साइकिल गांव के एक खेत में पड़ी मिली। जिसके बाद बच्चे के परिजन को अपहरण होने का शक हुआ। जिसके बाद बच्चे के पिता सुधीर कुमार सुमन ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार को भी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बिना वक्त गवायें एक टीम गठित कर इस मामले में कारवाई शुरू कर दी और महज 12 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले में संलिप्त चार अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल किया।

अपहरण में शामिल चारों अपहरणकर्ता हुए गिरफ्तार : शनिवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की संध्या जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली तो इस दिशा त्वरित कारवाई करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कुमारखंड एवं मुरलीगंज थाना के साथ बच्चे की सकुशल बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा पूरी रात विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर ना केवल बच्चे को सकुशल पूर्णिया जिला से बरामद किया गया, बल्कि इस कांड में शामिल चारों अपहरणकर्ता के साथ इस कांड को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल में लाई गई स्कॉर्पियो गाड़ी (रजि न 0 : BR-19F-2160) को भी बरामद किया गया।

टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को किया जायेगा पुरस्कृत :  पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपहृत अमन कुमार की बरामदगी के साथ, कांड में शामिल अपहरणकर्ता मधेपुरा जिले केे कुमारखंड थाना अंतर्गत टिकुलिया वार्ड नंबर 14 निवासी बैजनाथ यादव के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव, मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना अंतर्गत टिकुलिया वार्ड नंबर 14 निवासी नित्यानंद मेहता के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना अंतर्गत केवटगामा, टपराटोल खुर्दा निवासी दुखा दास के 40 वर्षिय पुत्र सिकेंद्र दास एवं  पूर्णिया जिला के सरसी थाना अंतर्गत बरैना यादव टोला निवासी गुलाब चंद यादव के 40 वर्षीय पुत्र निर्भय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह पूरी कारवाई महज 12 घंटे के अंदर रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गठित की गई टीम ने बेहतर पुलिसींग का प्रदर्शन किया है। इसलिए इस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।


Spread the news
Sark International School